CNG-PNG Price: आज इस शहर में बढ़े सीएनजी और पीएनजी के दाम, गाड़ी में भरवाने से पहले जान लीजिए नए रेट

CNG-PNG Price: आज इस शहर में बढ़े सीएनजी और पीएनजी के दाम, गाड़ी में भरवाने से पहले जान लीजिए नए रेट
X
पेट्रोल-डीजल (petrol and diesel) के स्थिर दामों के बीच सीएनजी (CNG Price) और पीएनजी की कीमतों (PNG Price) में आज भारी उछाल देखने को मिला है। बीते दिनों में नेचुरल गैस (natural gas) की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी का असर आज मुबई में सीएनजी और पीएनजी के दामों (CNG and PNG in Mumbai) में देखने को मिला।

CNG-PNG Price Hike: पेट्रोल-डीजल (petrol and diesel) के स्थिर दामों के बीच सीएनजी (CNG Price) और पीएनजी की कीमतों (PNG Price) में आज भारी उछाल देखने को मिला है। बीते दिनों में नेचुरल गैस (natural gas) की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी का असर आज मुबई में सीएनजी और पीएनजी के दामों (CNG and PNG in Mumbai) में देखने को मिला।महानगर मुंबई (Mumbai) में आज सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी हुई हैं। एक महीने के भीतर यह दूसरा मौका है, जब कीमतों में इजाफा हुआ है।

पीटीआई की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Limited) ने सीएनजी (Compressed Natural Gas) की कीमतों में 6 रुपये प्रति किलो की बढ़ोत्तरी की है। जबकि पीएनजी (Piped Natural Gas) के दाम भी प्रति युनिट 4 रुपये बढ़ गए हैं। अप्रैल के बाद से कीमतों में यह छठी बार बढ़ोत्तरी हो गई हैं। दो दिन पहले महीने के शुरुआत में ही गेल कंपनी ने गैस कंपनियों को सप्लाई होने वाली प्राकृतिक गैस की कीमतों में 18 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने का ऐलान किया था। इसी के बाद से ही देश के अलग-अलग शहरों में नेचुरल गैसों के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। सोमवार के दिन लखनऊ में कीमतें बढ़ी थीं जबकि आज अहमदाबाद में भी सीएनजी के दामों में बढ़त देखने को मिली है।

CNG-PNG की कीमतों में बढ़ोत्तरी का कारण

कीमतों में आई उछाल पर प्रतिक्रिया देते हुए एमजीएल की ओर से कहा गया कि प्राकृतिक गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी और लागत में आई वृद्धि की भरपाई करने के लिए कीमतों में इजाफा किया गया है। इसी कारण कंपनी ने सीएनजी (संपीड़ित प्राकृतिक गैस) की खुदरा कीमत 86 रुपये (प्रति किलोग्राम) और घरेलू पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) की कीमत 52.50 रुपये (प्रति यूनिट) तक बढ़ा दी है। पहले सीएनजी 80 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी 48.50 रुपये प्रति यूनिट तक मिल रही थी। जानकारी के लिए बता दें कि इस बीच देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लंबे समय से स्थिर है।

Tags

Next Story