CNG PNG Price: देश के इस शहर में CNG और PNG के दामों में आई भारी गिरावट, जानें नए Rate

CNG PNG Price: देश के इस शहर में CNG और PNG के दामों में आई भारी गिरावट, जानें नए Rate
X
मुंबई के लोगों को आज सुबह बड़ी राहत मिली है। अगस्त महीने की शुरुआत में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद आज गिरावट देखने को मिली हैं। महानगर गैस लिमिटेड की ओर से आज नई कीमते जारी की है।

CNG-PNG Price: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (financial capital Mumbai) में अगस्त महीने के शुरुआती दिनों में सीएनजी और पीएनजी के दामों (CNG and PNG prices) में भारी उछाल देखने को मिला था। लेकिन आज के दिन मुंबई के लोगों को बड़ी राहत मिली है। महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Limited) की ओर से पाइप के जरिए रसोई में सप्लाई होने वाली पीएनजी (Piped Natural Gas) और गाड़ियों में प्रयोग होने वाली सीएनजी (Compressed Natural Gas) के दामों में कटौती हैं। सरकार के गैस वितरकों को नेचुरल गैसों की सप्लाई को बढ़ाने के फैसले के बाद यह निर्णय लिया गया है।

महानगर गैस लिमिटेड (MGL) की ओर से सुबह जारी सुचना के मुताबिक, सीएनजी के दामों में 6 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती की गई है। जबकि पीएनजी की कीमत में 4 रुपये प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर कम कर दिए गए है। एमजीएल के कीमतों में कटौती के फैसले के बाद अब मुंबई में सीएनजी 80 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी 48.50 रुपये प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर के दाम में मिलेगी। एमजीएल की ओर से कहा गया कि कीमतों में गिरावट के बाद अब वाहन चालक और रसोई में पीएनजी का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक पेट्रोल की तुलना में 48 प्रतिशत जबकि एलपीजी की तुलना में 18 प्रतिशत की बचत कर पाएंगे। नई कीमतें बुधवार से लागू होंगी।

अगस्त में ही सीएनजी-पीएनजी के दामों में आया था उछाल

सरकार ने कुछ ही दिन पहले शहर के गैसे वितरकों की सप्लाई बढ़ाने के फैसला लिया था। इसी का असर अब कीमतों में देखने को मिल रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि 3 अगस्त के दिन ही महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमतों में 6 रुपये प्रति किलो की बढ़ोत्तरी की थी, जबकि पीएनजी के दाम भी प्रति युनिट 4 रुपये बढ़ गए थे। हालांकि रिपोर्ट्स का कहना है कि महाराष्ट्र के बाद अब देश के अन्य राज्यों में भी कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी।

Tags

Next Story