Tamil Nadu: कोयंबटूर के DIG ने खुद को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

Tamil Nadu: पुलिस उप महानिरीक्षक (Coimbatore Range) विजयकुमार ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में अपने आवास पर पिस्टल से खुद को गोली मार ली। हालांकि, उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया अभी इस बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है और तहकीकात में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
डीआईजी विजयकुमार (Vijaya Kumar) ने आज सुबह करीब 6.15 बजे रेस कोर्स के पास रेड फील्ड्स स्थित अपने आधिकारिक आवास पर खुद को गोली मार ली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विजयकुमार गंभीर अवसाद में थे और उन्होंने नींद न आने की शिकायत भी थी। साथ ही, बता दें कि उनकी काउंसलिंग (Counselling) भी चल रही थी व कुछ दिन पहले ही उनके परिवार को चेन्नई से कोयंबटूर लाया गया था।
पुलिस ने मामले पर दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि विजयकुमार (Vijaya Kumar) ने खुद को गोली मार ली। उनके आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को संपर्क किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए कोयंबटूर (Coimbatore) मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) विजयकुमार ने इस साल जनवरी में कोयंबटूर रेंज के डीआईजी के रूप में कार्यभार संभालना था और इससे पहले वे कांचीपुरम, कुड्डालोर, नागापट्टिनम और तिरुवरुर के पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपायुक्त के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
सीएम एमके स्टालिन ने जताया दुख
डीआईजी विजयकुमार की आत्महत्या पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पुलिस अधिकारी विजयकुमार की असामयिक मृत्यु की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न भूमिकाओं में प्रदेश की अच्छी सेवा की है। उनका निधन तमिलनाडु पुलिस विभाग के लिए एक दुखद घटना है। साथ ही, सीएम स्टालिन ने कहा कि पुलिस बल में उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS