Farmer Movement: सिंघु बॉर्डर से कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी ने सरकार को चेताया, पूरी बात जानने के लिये देखें वीडियो

Farmer Movement: सिंघु बॉर्डर से कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी ने सरकार को चेताया, पूरी बात जानने के लिये देखें वीडियो
X
सिंघु बॉर्डर पहुंचर आज कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी ने सभी विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को समर्थन दिया। जहां घुग्गी ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों को बार-बार मत बुलाओं, सिर्फ यस या नो करो।

नये कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जारी किसानों का विरोध प्रदर्शन कम होने का नाम नहीं ले रहा है। नये कृषि कानूनों को रद करने की मांग को लेकर विभिन्न किसान संगठनों को विरोध प्रदर्शन करते हुये करीब तीन सप्ताह हो गये हैं। इस बीच किसानों और केंद्र सरकार के बीच कई दौर की चर्चा हो चुकी हैं। लेकिन मसले का कोई समाधान अभी तक नहीं निकल सका है।

कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी रविवार को सिंघु बॉर्डर पर नये कृषि कानूनों को रद करने की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच पहुंचे। जहां कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी ने किसानों की नये कृषि कानून को रद करने की मांग का समर्थन किया। इस दौरान गुरप्रीत घुग्गी कॉमेडी करते हुये नेताओं के खिलाफ भी तंज कसे। गुरप्रीत घुग्गी कॉमेडी की एक वीडियो भी सामने आई है। जिसमें वो कह रहे हैं। यदि आप किसानों की बात नहीं मानेंगे तो क्या अपने घरों के बाहर कटोरियों में धान, गेहूं और सब्जियां उगायेंगे। अगर ऐसा करोगे तो सिर्फ एक कटोरी धान और अन्य चीजें ही उगा पाओगे।

इस दौरान गुरप्रीत घुग्गी ने किसानों की नये कृषि कानूनों को रद करने की मांग का समर्थन करते हुये सरकार को कॉमेडीयन अंदाज में चेतावनी भी दे डाली। गुरप्रीत घुग्गी ने कहा कि आप सोचते हो कि किसान आपकी बात मानकर ऐसे ही घर चलेगा जाएगा। तो आज का नारा है किसान का, बार-बार चर्चा के लिए मत बुलाओ। वो कहते हैं कि बातचीत हो मगर इस बात पर हो कि यस और नो। किसान इस बात पर टिका है कि वो ये कानून रद करवा के ही जाएंगे।


Tags

Next Story