महंगाई की मार: कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में हुई भारी वृद्धि, जानें अब कितने में मिलेगा

LPG price hike: अक्टूबर महीने के पहले ही दिन जनता पर महंगाई की मार पड़ी है। पेट्रोलियम कंपनियों (Petroleum Companies) ने एक बार फिर एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinders) के दाम बड़ा दिए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinders ) के दाम 43 रुपये बढ़ाए हैं। इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अब 1736.50 रुपये हो गई है। 1 सितंबर को कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinders) की कीमत में 75 रुपये की वृद्धि की गई थी। नई दरें आज से लागू हो गई हैं। वहीं, पेट्रोलियम कंपनियों के द्वारा घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (Domestic LPG Cylinders) की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, 43 रुपये की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1736.5 रुपये का हो गया है, जोकि की 1693 रुपये का मिल रहा था। कोलकाता में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1805.5 रुपये हो गई है। पहले यह 1770.5 रुपये में मिल रहा था। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, पेट्रोलियम कंपनियां हर दो हफ्तों में यानी 15 दिन में एलपीजी सिलेंडर के दाम की समीक्षा करती हैं।
सीएनजी की कीमत में भी हो सकती है बढ़ोतरी
खबरों से मिली जानकारी के लिए आपको बता दें कि सीएनजी की कीमतों में भी इजाफा होने की उम्मीद है। क्योंकि सरकार ने बीते गुरुवार की शाम नैचुरल गैस की कीमत में 62 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है। नैचुरल गैस का उपयोग फर्टिलाइजर, बिजली उत्पादन और सीएनजी गैस तैयार करने में किया जाता है। इस फैसले के बाद सीएनजी, पीएनजी और फर्टिलाइजर की कीमत में भी इजाफा होने की पूरी उम्मीद है।
Petroleum companies increase price of commercial LPG cylinders by Rs 43. Price of a 19 kg commercial cylinder in Delhi now Rs 1736.50. On Sept 1st, price of commercial LPG cylinder was increased by Rs 75. New rates effective from today. No change in domestic LPG cylinder rates.
— ANI (@ANI) October 1, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS