कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपये की कटौती, जानें क्या हुआ नया रेट

कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपये की कटौती, जानें क्या हुआ नया रेट
X
नेशनल ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (National Oil Marketing companies) ने साल के पहले ही दिन (1 जनवरी 2022) उपभोताओं को राहत दी है।

Commercial LPG gas cylinder Price: नेशनल ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (National Oil Marketing companies) ने साल के पहले ही दिन (1 जनवरी 2022) उपभोताओं को राहत दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कंपनी ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG gas cylinder ) के दाम 102 रुपये 50 पैसे की कटौती की है। यानी अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 102.50 रूपये सस्ता हो गया है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर (domestic lpg cylinder) के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से दिल्ली में 1998.50 रुपये हो गई है। कंपनी के इस कदम से रेस्तरां, भोजनालयों और चाय की दुकानों आदि को कुछ राहत मिलेगी। पिछले महीने 1 दिसंबर को कंपनियों ने 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की वृद्धि की थी। जिसके बाद दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,101 रुपये हो गईं थी।

आपको बता दें कि 14.2 किलो, 5 किलो, 10 किलो कंपोजिट या 5 किलो कंपोजिट सिलेंडर वजन वाले अन्य घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई कमी नहीं की गई है। उनकी कीमतें समान हैं। इससे पहले 1 नवंबर को कंपनियों ने 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 266 रुपये की बढ़ोतरी की थी। जिसकेबाद एक सिलेंडर की कीमत 2,000.50 रुपये हो गईं थी। नई दर में कटौती के बाद 19 किलो के सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1,998.50 रुपये हो गई है।

Tags

Next Story