महाराष्ट्र: गृह मंत्री अनिल देशमुख से मिलने पहुंचे मुंबई पुलिस के कमिश्नर, कोर्ट के आदेश के बाद परमबीर सिंह ने कहा

महाराष्ट्र: गृह मंत्री अनिल देशमुख से मिलने पहुंचे मुंबई पुलिस के कमिश्नर, कोर्ट के आदेश के बाद परमबीर सिंह ने कहा
X
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सीबीआई जांच के आदेश के बाद मुंबई के पुलिस कमिश्नर महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मिलने पहुंचे हैं।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सीबीआई जांच के आदेश के बाद मुंबई के पुलिस कमिश्नर महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मिलने पहुंचे हैं। आज बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह मामले में सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से मिलने के लिए मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पहुंचे। सुशांत सिंह मामले पर झटका मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार कोर्ट के नया आदेश के बाद अपनी प्रक्रिया कर रही है।

वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह मामले की सीबीआई जांच के आदेश के बाद मुंबई पुलिस के कमिश्नर ने कहा कि वह फैसले की कॉपी का इंतजार कर रहे हैं और उस कॉपी को पढ़ने के बाद ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बड़ा झटका देते हुए कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच होगी और साथ ही कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत के परिवार और बिहार पुलिस के मामले को सही बताया। बिहार पुलिस की कार्रवाई सही है और मुंबई पुलिस को इस कार्रवाई का पालन करना होगा।

Tags

Next Story