राष्ट्रपति की जाति को लेकर दिए बयान पर बुरे फंसे खड़गे-केजरीवाल, मामला दर्ज

दिल्ली में नए संसद भवन (New Parliament Building) के मुद्दे को लेकर विपक्षी पार्टियों (Opposition Parties) का विरोध जारी है। इसी बीच, नए संसद भवन के उद्घाटन के संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) की जाति (Caste) का हवाला देते हुए भड़काऊ बयान देने के आरोप में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और अन्य राजनीतिक नेताओं के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस के अध्यक्ष खड़गे और अन्य ने समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और अपने राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) के खिलाफ लोगों में अविश्वास पैदा करने की कोशिश की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन सभी के खिलाफ आईपीसी (IPC) की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। ये धाराएं हैं, धारा 121, 153ए, 505 और 34।
CM नीतीश कुमार का बयान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (NItish Kumar) ने नए संसद भवन को लेकर केंद्र सरकार से सवाल करते हुए कहा कि नए संसद भवन की क्या जरूरत थी। अलग बिल्डिंग बनाने की कोई जरूरत ही नहीं थी, यह पुराना इतिहास (History) बदलने की तरह है। साथ ही, उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग इस देश के इतिहास को बदल देंगे।
Nitish Kumar slams Centre over new parliament building, says 'no sense' to attend NITI Aayog meeting
— ANI Digital (@ani_digital) May 27, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/2MaABMapiX#NitishKumar #ParliamentBuilding #NitiAayog pic.twitter.com/o1JEvssUjh
Also Read: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपमानित करने पर भड़के दिग्विजय सिंह, कहा यह आदिवासी महिला के साथ समाज का भी अपमान
बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP) समेत कई विपक्षी दल नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर राष्ट्रपति को नहीं बुलाने पर केंद्र सरकार पर जमकर जुबानी हमला कर रहे हैं। कांग्रेस, भाकपा, आप और तृणमूल कांग्रेस समेत 20 दलों ने घोषणा की है कि वे नए संसद भवन (New Parliament Building) के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। इन पार्टियों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस कार्यक्रम में नहीं बुलाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद ही संसद भवन के उद्घाटन का निर्णय किया है। वह सही नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS