काबुल से गुरुग्रंथ साहिब के स्वरूप लाने वाले तीनों अफगान सिखों में कोरोना वायरस की पुष्टि

काबुल से गुरुग्रंथ साहिब के स्वरूप लाने वाले तीनों अफगान सिखों में कोरोना वायरस की पुष्टि
X
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार ने इन तीनों को एहतियात बरतते हुए क्वारंटीन (quarantine) कर दिया है।

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद से हालात खराब है। भारत सरकार (indian Government) अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने के लिए अभियान चला रही है। बीते मंगलवार को अफगानिस्तान से भारत आए 78 लोगों में से 16 लोगों में कोरोना वायरस (Coronavirus) की पुष्टि हुई है। इन 16 पॉजिटिव में वो 3 अफगान नागिरक भी हैं, जो पवित्र गुरुग्रंथ साहिब (Guru Granth Sahib) के स्वरूप दिल्ली (Delhi) लेकर आए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार ने इन तीनों को एहतियात बरतते हुए क्वारंटीन (quarantine) कर दिया है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP- बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह (RP Singh) ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि अफगानिस्तान से श्री गुरुग्रंथ साहिब (Guru Granth Sahib) के स्वरूप लेकर आने वाले सभी तीन क्रमशः धर्मेंद्र सिंह (Dharmendra Singh), कुलराज सिंह (Kulraj Singh), और हिम्मत सिंह (Himmet Singh) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तीनों को क्वांरटीन सेंटर भेज दिया गया है। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

बता दें कि बीते मंगलवार को भारत आने वाले 78 लोगों में से अफगान सिख (Afghan Sikh) और हिंदुओं की संख्या 46 थी। जिनमें पवित्र गुरुग्रंथ साहिब के 3 स्वरूप लाने वाले भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान से लाए गए तीनों स्वरूपों को राजधानी दिल्ली के काबुली गुरुद्वारा में रखवाया गया है। सिख समुदाय (Sikh community) के सदस्य छबोल सिंह ने भी मंगलवार को लौटे 6 अफगान सिखों और हिंदुओं के कोरोना संक्रमित पाए जान की पुष्टि की है। आपको बता दें कि हेल्थ मिनिस्ट्री के नियमों के अनुसार, अफगानिस्तान से आ रहे सभी लोगों को 14 दिन के जरूर क्वारंटीन में रहना पड़ेगा।

Tags

Next Story