हाउडी मोदी में पीएम मोदी के 'अबकी बार, ट्रंप सरकार' बोलने पर कांग्रेस ने साधा निशाना, लगाया ये गंभीर आरोप

हाउडी मोदी में पीएम मोदी के अबकी बार, ट्रंप सरकार बोलने पर कांग्रेस ने साधा निशाना, लगाया ये गंभीर आरोप
X
अमेरिका में आयोजित हुए हाउडी मोदी (Howdy Modi) कार्यक्रम को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के लिए चुनाव प्रचार (Election Campaign) करने का आरोप लगाया है। उन्होंनेे इसे विदेश नीति के सिद्धांतों का उल्लंघन बताया है।

अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित 'हाउडी मोदी' (Howdy Modi) कार्यक्रम के महत्व की चर्चा पूरे देश में हो रही है। वहीं इस कार्यक्रम को लेकर भी विपक्ष प्रधानमंत्री पर हमलावर है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हुए लाभ को नजरअंदाज करते हुए कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए किया गया चुनाव प्रचार (Election Campaign) बताया है।

हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी शामिल हुए थे। ट्रंप ने कार्यक्रम में भाषण भी दिया। जिसमें उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को बताया। उनका भाषण भारतीय अमेरिकी समुदाय पर भी केंद्रित रहा। आनंद शर्मा ने यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह भी याद रखना चाहिए कि वह अमेरिका ट्रंप के चुनाव प्रचारक बनकर नहीं गए हैं।

आनंद शर्मा ने ट्वीट (Tweet) करते हुए कहा है कि, प्रधानमंत्री जी, आपने दूसरे देशों के घरेलू चुनावों में दखल न देने की भारत की विदेश नीति के सिद्धांत का उल्लंघन (Violation Of Principles of foreign Policy) किया है। यह भारत के दीर्घकालिक रणनीतिक हितों के लिए एक विलक्षण असंतोष है।

आनंद शर्मा ने यह भी कहा है, कि अमेरिका के साथ हमारा रिश्ता हमेशा से रिपब्लिकन और डेमोक्रैट को लेकर समान रहा है। ट्रंप के लिए आपका खुलकर प्रचार करना भारत और अमेरिका जैसे संप्रभु और लोकतांत्रिक देशों में दरार पैदा करने वाला है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story