अधीर रंजन चौधरी ने गुलाम नबी आजाद के बयान पर दी प्रतिक्रिया, बोले- राहुल पर निशाना साधने वाले कांग्रेसी पहले आईना देखें

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के बाद गुलाम नबी आजाद ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के हालात पर सवाल खड़े किये हैं। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं के द्वारा पार्टी के हालात पर सवाल खड़े करने वालों को जवाब दिया जा रहा है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुलाम नबी आजाद के द्वारा दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया दी है।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस तरह सिर्फ राहुल गांधी पर निशाना साधना और हार के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराने से कुछ नहीं हो सकता है। ऐसे नेताओं को आइना देखना चाहिए और आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। इसके अलावा अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ऐसे नेता इस तरह मीडिया में बयानबाजी क्यों कर रहे हैं, पार्टी के सेशन का इंतजार क्यों नहीं किया जा रहा है। जहां सभी के सामने बात की जा सके।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि यदि बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बारे में कुछ कहना है तो सही वक्त का इंतजार करना चाहिए। इस तरह चुनाव नतीजों पर नमक छिड़कने से कुछ लोगों को आनंद लेने का मौका मिलता है। अधीर रंजन चौधरी ने लगातार हो रही बयानबाजी पर कहा, कांग्रेस पार्टी में एक संस्कृति है, पार्टी में ये नेता आज जिस पद पर हैं उसी संस्कृति की के कारण ही हैं। ऐसे में उसे ही निशाने पर नहीं लेना चाहिए।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पार्टी में इस तरह की बयानबाजी बिहार विधानसभा चुनाव और अन्य राज्यों में हुए उपचुनावों के नतीजों के बाद शुरू हुई है। क्योंकि इन चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। पहले कपिल सिब्बल ने कहा कि पार्टी में संवाद की कमी है और हार पर मंथन नहीं हो रहा है। इसके बाद अब गुलाम नबी आजाद ने रविवार को कहा कि पार्टी अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रही है, चुनाव में हार से हम सभी चिंतित हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS