बेरोजगारी के खिलाफ 9 मिनट कैंपेन को मिला विपक्षी नेताओं का समर्थन, प्रियंका गांधी बोली - देश के युवाओं को भाषण नहीं रोजगार चाहिए

कांग्रेस पार्टी के बेरोजगारी के खिलाफ चलाए गए अभियान को विपक्षी नेताओं का समर्थन मिला। इस दौरान विपक्षी नेताओं ने खुलकर बीजेपी पार्टी का विरोध किया। साथ ही प्रियंका गांधी ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के युवाओं को भाषण नहीं, रोजगार चाहिए।
प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट
प्रियंका गांधी ने ट्वीट के जरिए कहा कि देश के युवाओं को रोजगार चाहिए। उनकी रूकी हुई भर्तियों की ज्वाइनिंग, परीक्षाओं की डेट, नई नौकरियों की नोटिफिकेशन, सही भर्ती प्रक्रिया और ज्यादा से ज्यादा नौकरियां चाहिए। इसके बदले सरकार कोरे भाषण, लाठियां और उपेक्षा देती है। आखिर कब तक?
तेजस्वी यादव ने जलाया लालटेन
इसके साथ ही राजद के तेजस्वी यादव ने भी लालटेन जलाकर इस अभियान को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा युवाओं की आबादी बिहार में है लेकिन हकीकत में बिहार बेरोजगारी का केंद्र बन चुका है।
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए कहा कि आज आनेवाले कल के बदलाव का इतिहास लिख दिया। सियासत के आसमान पर रोशनी से इंक़लाब लिख दिया। उन्होंने कहा कि आज युवाओं ने भाजपा के शासनकाल की उल्टी गिनती की शुरूआत कर दी है। हमने नौजवानों की ख़ातिर मोमबत्तियाँ जलाकर हमेशा की तरह आज भी उनका साथ दिया है और देते रहेंगे।
बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की अपील
बता दें कि कांग्रेस और अखिलेश यादव ने बेरोजगारी के खिलाफ 9 तारीख को 9 बजे रात में 9 मिनट के विरोध प्रदर्शन की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि मुट्ठियां जब बंध जाती हैं नौजवानों की, नींद उड़ जाती है 'ज़ुल्मी हुक्मरानों' की।
साथ ही उन्होंने कहा था कि आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोज़गारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं!
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS