जेएनयू हिंसा पर जयराम रमेश बोले- PM 2.0 आज PM 2.5 से ज्यादा खतरनाक

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। इस संबंध में कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 72 घंटे हो गए हैं, यह घटना अचानक नहीं थी बल्कि योजनाबद्ध थी। हम सब जानते हैं कि इसके पीछे कौन है।
जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि जेएनयू हिंसा के पीछे गृहमंत्री और शिक्षा मंत्री हैं। उन्होंने जेएनयू के कुलपति को भी हटाने की मांग की है। साथ उन्होंने मोदी सरकार पर हमले बोलते हुए कहा कि PM 2.0 आज PM 2.5 से ज्यादा खतरनाक है।
Congress leader Jairam Ramesh, Congress on #JNUViolence: It has been 72 hours, the incident was not sudden but planned. We all know who is behind it. MHRD and Home Minister are behind the violence. This is 'Official Sponsored Gundaism'. pic.twitter.com/rppXXKNEcl
— ANI (@ANI) January 9, 2020
आपको बता दें कि जेएनयू के छात्र आज दिल्ली में मार्च निकाल रहे हैं। छात्रों ने यह मार्च वीसी के इस्तीफे और हिंसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर निकालने का फैसला लिया। हलांकि दिल्ली पुलिस ने छात्रों को मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद छात्रों को बस में बैठाकर मंडी हाउस ले जाया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS