कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोले LAC मुद्दे पर संसद में हो चर्चा, सरकार चीन से आंखों में आंख डालकर करे बात

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोले LAC मुद्दे पर संसद में हो चर्चा, सरकार चीन से आंखों में आंख डालकर करे बात
X
लद्दाख के मुद्दे पर सरकार चीन को माकूल जवाब दे, आंखों में आंख डालकर चीन के खिलाफ बात करे। देश की सरकार को कांग्रेस पार्टी की तरफ से हम पूरी मदद करने के लिए तैयार बैठे हैं।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को कहा है कि हम चीन के मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं। क्या हो रहा है और क्या होने वाला है? समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि चीन के मुद्दे पर हम चर्चा चाहते हैं कि क्या हो रहा है और क्या होने वाला है। लद्दाख के मुद्दे पर सरकार चीन को माकूल जवाब दे, आंखों में आंख डालकर चीन के खिलाफ बात करे। देश की सरकार को कांग्रेस पार्टी की तरफ से हम पूरी मदद करने के लिए तैयार बैठे हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कल यानि सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। सत्र से पहले सभी दलों की औपचारिक बैठक इस बार नहीं होगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी बुलाई है। इसमें संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद मिश्रा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी और असुद्दीन ओवैसी शामिल हुए।

सरकार प्रश्नकाल को हटाने और शून्यकाल की अवधि कम करने के मुद्दे पर अडिग है। वहीं विपक्ष के सांसद में इससे नाराजगी दिख रही है। ये तय है कि विपक्ष की तरफ से भारत-चीन विवाद, कोरोना वायरस और अर्थव्यवस्था का मुद्दा उठाया जरूर उठाया जाएगा।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है, चीन के मुद्दे पर हम चर्चा चाहते हैं कि क्या हो रहा है और क्या होने वाला है। लद्दाख के मुद्दे पर सरकार चीन को माकूल जवाब दे, आंखों में आंख डालकर चीन के खिलाफ बात करे। अब सरकार को तय करना है वह इन मुद्दों पर कैसे बहस कराती है।

Tags

Next Story