कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज, कहा- डुबकी लगाती भारतीय अर्थव्यवस्था

कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज, कहा- डुबकी लगाती भारतीय अर्थव्यवस्था
X
कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अर्थव्यवस्था का हुआ है चौतरफा विनाश, सब चंगा सी कहकर उड़ा रहे हैं उपहास। न किसी का साथ है, न ही दिख रहा विकास, अब सरकार से टूट रहा है जनता का विश्वास।

कांग्रेस देश की अर्थव्यवस्था और आर्थिक की स्थिति को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है। कांग्रेस ने आज ट्विटर के माध्यम से मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अर्थव्यवस्था का हुआ है चौतरफा विनाश, सब चंगा सी कहकर उड़ा रहे हैं उपहास। न किसी का साथ है, न ही दिख रहा विकास, अब सरकार से टूट रहा है जनता का विश्वास। साथ ही कांग्रेस ने एक फोटो भी साझा किया है।

डुबकी लगाती भारतीय अर्थव्यवस्था

जिसमें कांग्रेस ने लिखा है कि डुबकी लगाती भारतीय अर्थव्यवस्था। प्रमुख उद्योग तीन साल के निम्नतन स्तर पर हैं। कोयला -8.6 फीसदी, कच्चा तेल -5.4 फीसदी, प्राकृतिक गैस -3.9 फीसदी, सीमेंट -4.9 फीसदी और बिजली -2.9 फीसदी है।

भारत को चिंता करने की जरूरत नहीं है

गौरतलब है कि कांग्रेस इससे पहले भारतीय अर्थव्यवस्था और नौकरियों को लेकर मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधते हुए कहा था कि भारत को चिंता करने की जरूरत नहीं है, यह केवल देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है, हमारी नौकरी खत्म हो रही हैं, हमारी बचत को लूटा जा रहा है। वाकी सब ठीक है।

कांग्रेस ने साथ ही ट्विटपर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो को भी साझा किया था। जिसर लिखा था कि जीडीपी 5 प्रतिशत छह साल के निचले स्तर पर, ऑटोमोबाइल सेक्टर 19 साल के निचले स्तर पर, बेराजगारी 45 साल हाई स्तर पर, विनिर्माण वृद्धि 0.6 प्रतिशत है और राजकोषीय घाटा 5.85 प्रतिशत है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story