भारत जोड़ो यात्रा का समापन, राहुल बोले- जम्मू कश्मीर के लोगों ने मुझे प्यार दिया, हैंड ग्रेनेड नहीं

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) का आज श्रीनगर में समापन हो गया है। इस दौरान कांग्रेस ने आज श्रीनगर (Srinagar) के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम ( Sher-e-Kashmir Stadium) में एक बड़ी रैली का आयोजन किया। इस मौके पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने संबोधित करते हुए कहा कि मैंने इस यात्रा से बहुत कुछ सीखा है। एक दिन मुझे बहुत दर्द हो रहा था। मैंने सोचा कि मुझे 6-7 घंटे और चलना होगा और यह मुश्किल होगा। लेकिन एक युवती दौड़ती हुई मेरे पास आई और बोली कि उसने मेरे लिए कुछ लिखा है। उसने मुझे गले लगाया और भाग गई। मैंने इसे पढ़ना शुरू किया।
She wrote, "I can see your knee is hurting because when you put pressure on that leg, it shows on your face. I can't walk with you but I'm walking beside you from my heart because I know you're walking for me & my future. Right at that moment,my pain vanished," Rahul Gandhi (2/2) pic.twitter.com/VT7foOUZ3r
— ANI (@ANI) January 30, 2023
उसने लिखा था, "मैं देख सकती हूं कि आपके घुटने में दर्द हो रहा है क्योंकि जब आप उस पैर पर दबाव डालते हैं, तो यह आपके चेहरे पर दिखता है। मैं आपके साथ नहीं चल सकती लेकिन मैं दिल से आपके साथ चल रही हूं क्योंकि मुझे पता है कि आप चल रहे हैं।" मेरे और मेरे भविष्य के लिए। ठीक उसी क्षण, मेरा दर्द गायब हो गया। उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर के लोगों ने मुझे दिल खोलकर प्यार दिया है, हैंड ग्रेनेड नहीं. मुझे अपना माना प्यार के आंसुओं से मेरा अभिवादन किया।
राहुल गांधी ने कहा, यहां मंच पर मुझसे पहले प्रियंका गांधी आई थीं। उन्होंने ऐसी बात कही कि मेरी आंखों में आंसू आ गए। दरअसल, प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि कश्मीर पहुंचने से पहले राहुल गांधी ने उन्हें और सोनिया गांधी को फोन कर बताया था कि उन्हें अजीब लग रहा है। उन्हें ऐसा लग रहा है कि वे अपने घर जा रहे हैं। जब वह कश्मीर के लोगों से मिलते हैं तो उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। सीने में दर्द होता है।
राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग हिंसा करवाते हैं, वो उस दर्द को नहीं समझते। मैं इस दर्द को समझता हूं। मैंने इस दर्द को कई बार समझा और महसूस किया है। पुलवामा हमले में जो शहीद हुए लोगों के परिवारों वालों पर क्या बीता होगा। ये प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह नहीं समझ सकते। मैं समझ सकता हूं। राहुल गांधी ने बताया कि जब वह अमेरिका में थे तो उनके पास एक फोन आया और बताया गया कि उनके पिता की हत्या कर दी गई है। मैं चाहता हूं कि इस तरह के फोन किसी भी जवान के घर जाना बंद हो जाएं। राहुल गांधी ने कहा, मुझ पर हमला करने वाले इन लोगों से मैं सीखता हूं। मैं उनको धन्यवाद करता हूँ। मुझे उनकी बातों का बुरा नहीं लगता। राहुल ने कहा, हमें देश को बांटने वाली विचारधारा के खिलाफ खड़ा होना है। लेकिन नफरत के साथ नहीं बल्कि प्यार के साथ खड़े हैं। हम न सिर्फ उस विचारधारा को हराएंगे, बल्कि नफरत भरी विचारधारा को उनके सीने से उतार देंगे।
वहीं, यात्रा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने कहा कि देश में जो राजनीति हो रही है, उससे देश का भला नहीं हो सकता। प्रियंका ने कहा कि भाजपा की राजनीति देश को बांटती और तोड़ती है। उन्होंने कहा कि इस दौरे से राहुल ने देश की जनता का दर्द समझा है। प्रियंका ने कहा कि मेरा भाई कन्याकुमारी से 4-5 महीने पैदल चलता था और जहां भी जाते, वहां लोगों का भरपूर प्यार मिलता है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस देश में अभी भी देश के लिए, इसकी विविधता के लिए एक जुनून है जो सभी भारतीयों के दिलों में बसता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS