भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा पर बोले जयराम रमेश- राहुल की सुरक्षा हमारी पहली प्रायोरिटी

तमिलनाडु से शुरू हुई कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस समय यात्रा जामू-कश्मीर में है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही यात्रा रविवार को कठुआ जिले के हीरानगर मोड़ से चल कर चक नानक पहुंची। यहां यात्रा आज रात को ठहरेगी. उसके बाद सोमवार को सांबा के विजयपुर से यात्रा फिर जम्मू के लिए रवाना होगी।
इस दौरान यात्रा को लेकर सुरक्षा का खासा ध्यान रखा जा रहा है, और सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए है। वहीं यात्रा को लेकर एजेंसियों ने सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है, गौरतलब है कि शनिवार को नरवाल में दो बम ब्लास्ट हुए थे। जिसको लेकर सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट (Security Agency Alert) है। साथ ही उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ( Lt. Governor Manoj Sinha) हाई लेवल मीटिंग बुलाई है।
वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) का बयान आया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं हो सकता। यह हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। सुरक्षा एजेंसियां जो भी कहेंगी हम उसका पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे लिए राहुल गांधी की सुरक्षा सर्वोपरि है। उनकी सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता है। इस संबंध में हमें जो सलाह दी गई है, उस पर हम पूरी तरह अमल करेंगे। भारत के हर यात्री का मकसद यही होता है कि सुरक्षा के मामले में कोई समझौता न हो और इसमें कोई शक न हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS