भारत जोड़ो यात्रा का हुआ समापन, राहुल गांधी बोले- विपक्ष एक साथ लड़ेगा

कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस (Congress ) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का आज समापन हो गया हैं। इस बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यात्रा समापन के बाद श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को देशभर में बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। उन्होंने कहा इस यात्रा के दौरान भारत के लोगों की ताकत देखी। इसके साथ ही देश के किसानों और बेरोजगार युवाओं की समस्याओं के बारे में भी सुना।
राहुल ने कहा कि इस यात्रा में बहुत कुछ सीखने को मिला है। यात्रा का लक्ष्य लोगों को जोड़ना था, नफरत खत्म करना था। लोगों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। ये मेरी जिंदगी का सबसे गहरा और अच्छा अनुभव रहा है. उन्होंने आगे कहा यात्रा यहीं खत्म नहीं हो रही ये पहला कदम है। राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा विपक्ष की पार्टियों में जो एकता आती है वो बातचीत से आती है। ये कहना कि विपक्ष बिखरी हुई है, ठीक नहीं है। विपक्ष में मतभेद जरूर हैं मगर विपक्ष एक साथ लड़ेगी।
वहीं, राहुल ने भाजपा (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि ये विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ RSS-BJP वाले हैं और दूसरी तरफ गैर RSS-BJP वाले हैं। राहुल गांधी ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में यात्रा के दौरान उन्हें घर लौटने जैसा लगा। एक समय उनके पूर्वज जम्मू-कश्मीर की भूमि छोड़कर देश के दूसरे भाग में चले गए थे। जम्मू-कश्मीर में हमें बहुत प्यार और स्नेह मिला है। मैंने महसूस किया कि प्यार और स्नेह एक बहुत शक्तिशाली शक्ति है। मैं यहां खुले दिमाग से आया हूं।
अनुच्छेद 370 के बाद राज्य में सुरक्षा में सुधार हुआ है। बीजेपी के इस दावे के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि वह इससे सहमत नहीं हैं। यहां टारगेट किलिंग हो रही है। विस्फोट होते हैं। अगर राज्य में हालात अच्छे हैं तो गृह मंत्री अमित शाह जम्मू से कश्मीर तक पैदल यात्रा क्यों नहीं करते।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS