कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर तंज, बोले- जांच एजेंसियों का हो रहा विपक्ष के खिलाफ इस्तेमाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर तंज, बोले- जांच एजेंसियों का हो रहा विपक्ष के खिलाफ इस्तेमाल
X
कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन कन्याकुमारी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर बरसे। राहुल गांधी ने कहा कि जांच एजेंसियों का विपक्षी नेताओं पर दबाव बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने देश के सभी संस्थानों पर कंट्रोल कर लिया है और उनके जरिए दबाव डाला जा रहा है। हम किसी राजनीतिक पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ रहे हैं। ये लड़ाई अब भारतीय राज्यों के ढांचे और विपक्ष के बीच की है। प्रत्येक व्यक्ति और संगठन की अपनी विचारधारा होती है।


वहीं राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस की अपनी-अपनी विचारधारा है। लेकिन ये यात्रा हमारी जनता से जुड़ने की है। इन दोनों विचारधाराओं से देश को नुकसान हुआ है। बीजेपी का आरोप है कि यह यात्रा कांग्रेस को बचाने के लिए हो रही है। लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि बीजेपी-आरएसएस अपनी राय व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं। ये यात्रा भारत को जोड़ने की है। आगे कहा कि मैं पार्टी का अध्यक्ष बनूंगा या नहीं। ये सब चुनाव के बाद तय होगा। मैं क्या करूंगा। मेरे मन में कोई भ्रम नहीं है। कांग्रेस ने कन्याकुमार से जम्मू कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली है। जो अभी तमिलनाडु से निकल चुकी है।

Tags

Next Story