राहुल गांधी ने पहनी 41 हजार की T-Shirt, तो कांग्रेस और बीजेपी में छिड़ी बहस, जानें पूरा मामला

कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) शुरू हो गई है। आज इस यात्रा का तीसरा दिन है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) पर हमलावर रुख बनाए हुए है। इस कड़ी में बीजेपी ने राहुल गांधी को उनकी एक टी-शर्ट को लेकर पटलवार करते हुए निशाना साधा है। बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी की एक फोटो शेयर की गई है।
इसमें वह सफेद रंग की टी-शर्ट (T-shirt) पहने नजर आ रहे हैं। बीजेपी (bjp) ने दावा किया है कि यह टी-शर्ट बरबेरी कंपनी (Burberry Company) की है और इसकी कीमत 41,257 रुपये है। राहुल गांधी की तस्वीर के साथ बीजेपी ने ट्वीट कर कहा- ''भारत, देखो!'' वही दूसरी ओर बिना देरी करते हुए कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा ''अरे.... घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में उमड़ी भीड़ को देखकर।
अरे... घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर।
— Congress (@INCIndia) September 9, 2022
मुद्दे की बात करो... बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो।
बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी।
बताओ करनी है? @BJP4India https://t.co/tha3pm9RYc
मुद्दे की बात करो... बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो। बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख से शूट और डेढ़ लाख के चश्मे तक बात जाएगी. बताओ करनी है? खास बात यह है कि राहुल गांधी की इस फोटो को खुद कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है।
आपको बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों 'भारत जोड़ो यात्रा' पर हैं। इस दौरे की कुछ तस्वीरें कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से शेयर की गईं। फोटो शेयर करते हुए कांग्रेस की तरफ से लिखा- राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान 'विलेज कुकिंग चैनल' (Village Cooking Channel) की टीम से मिले।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS