कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED का समन जारी, जानें किस मामले में हुई कार्रवाई

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED का समन जारी, जानें किस मामले में हुई कार्रवाई
X
सोनिया और राहुल गांधी दोनों को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए 8 जून को तलब किया है।

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress chief Sonia Gandhi) और पार्टी सांसद राहुल गांधी (Rahul gandhi) को तलब किया। ईडी ने दोनों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोनिया और राहुल गांधी दोनों को नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए 8 जून को तलब किया है। यह मामला हाल ही में पार्टी द्वारा प्रवर्तित यंग इंडियन में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए दर्ज किया गया था। जो नेशनल हेराल्ड अखबार के मालिक हैं। अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी, धन शोधन निवारण अधिनियम की आपराधिक धाराओं के तहत सोनिया और राहुल गांधी के बयान दर्ज करना चाहती है।


कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस दिया है। भारतीय जनता पार्टी अपने राजनीतिक विरोधियों को डराने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। साल 1942 में जब नेशनल हेराल्ड अखबार शुरू हुआ तो अंग्रेजों ने इसे दबाने की कोशिश की थी। आज भी वही किया जा रहा है और इसके लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Tags

Next Story