Congress Chintan Shivir: उदयपुर में अलका लांबा ने खोला केंद्र के खिलाफ मोर्चा, नव संकल्प शिविर में हुई युवाओं की बात

कांग्रेस (Congress) पार्टी ने आंतरिक कलह और अपने भविष्य के उदय के लिए शुक्रवार को उदयपुर (Udaipur) में 3 दिनों का चिंतन शिविर (Chintan Shivir) आयोजित किया है, जो शुरू हो चुका है। इस शिविर में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से लेकर राहुल, प्रियंका गांधी वाड्रा से लेकर पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता पहुंचे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभा को संबोधित किया और केंद्र सरकार पर जमकर बरसीं।
चिंतन शिविर में सोनिया गांधी ने पार्टी के भविष्य पर बोलते हुए कहा कि आज कांग्रेस पार्टी की हालत ठीक नहीं। हमें असाधारण परिस्थितियों से असाधारण तरीकों से ही निपटा जा सकता है। पार्टी ने नेताओं को बहुत कुछ दिया, लेकिन अब पार्टी का कर्ज चुकाने का वक्त आ गया है। इसी दौरान केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के खिलाफ लाए गए काले कानून के खिलाफ कांग्रेस सांसद संसद के अंदर ही नहीं बाहर भी जमकर लड़ाई लड़ते रहे। पार्टी ने जो कुछ खड़ा किया, आज सार्वजनिक उपक्रमों को सामाजिक सुरक्षा के लिए बेचा जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में राजनीति और आर्थव्यवस्था से जुड़े मामलों की कमेटी की बैठक जारी है। इस बैठक में ब्लॉक स्तर से कांग्रेस वर्किंग कमेटी के स्तर तक 50 फीसदी युवाओं को हिस्सा मिल सके। इसको लेकर चिंतन शिवर में चर्चा होगी। साथ ही 50-50 के फॉर्मूले पर चर्चा होगी।
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि केंद्रीय नियुक्तियों में 30 लाख पद खाली हैं। कांग्रेस आंदोलन के जरिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाएगी। भारत युवाओं का देश है, बिना युवाओं की बात किए नीतियां नहीं बनाई जा सकती। नव संकल्प शिविर में युवाओं की बात की जाएगी। युवाओं की अपेक्षाओं के अनुरूप नीति तैयार की जाएगी। आगे कहा कि नव संकल्प शिविर में 50 फीसदी युवा और 21 फीसदी महिलाएं शामिल हैं। कांग्रेस युवाओं से संपर्क साधेगी। सेना की भर्ती नहीं हो रही है। पद खाली पड़े है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग और कांग्रेस नेता अलका लांबा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS