केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा, बेटी को लेकर हैं सुर्खियों में, जानें क्या है पूरा मामला

गोवा में शराब लाइसेंस फर्जीवाड़े ( liquor license fraud ) को लेकर केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की बेटी जोईश ईरानी (Zoish Irani) का मामला तूल पकड़ रहा है। कांग्रेस ने इस मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी से स्मृति ईरानी का इस्तीफा मांगने के लिए कहा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि ईरानी को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पीएम से स्मृति ईरानी का इस्तीफा तुरंत लेने को कहा और साथ ही कहा पूरे दस्तावेज हैं जो आरटीआई से लिए गए हैं। इस मामले में ईरानी के खिलाफ कोई भी आरोप नहीं है। स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में चल रहे एक बार में फर्जी लाइसेंस रखने का मामला सामने आया है।
बता दें कि कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मृत व्यक्ति के नाम पर बार लाइसेंस अवैध गतिविधियों में से एक है। जयराम रमेश से पहले कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दावा किया था कि रेस्तरां के पास दो बार लाइसेंस हैं, जो गोवा में किसी भी रेस्तरां के पास नहीं है और उसके पास रेस्तरां के रूप में संचालित करने के लिए कानूनी लाइसेंस के बिना बार लाइसेंस हैं। हम मंत्री से पूछना चाहते हैं कि क्या उन्हें इन सब बातों की जानकारी नहीं थी। हमें यह भी पता चला है कि अधिकारी के तबादले के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। क्या यह मंत्री के हस्तक्षेप के बिना हो रहा है।
आरटीआई से हुआ खुलासा
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि हम मांग करते हैं कि पीएम को स्मृति ईरानी से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। ये ईरानी के खिलाफ आरोप नहीं हैं, ये पूरे दस्तावेज हैं जो आरटीआई से लिए गए हैं। स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में चल रहे एक बार में फर्जी लाइसेंस रखने का आरोप है। यह अवैध रूप से हुआ। मृतक के नाम पर लाइसेंस लिया गया था। गोवा के कानून के मुताबिक, रेस्टोरेंट को लाइसेंस मिल सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS