पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र पर साधा निशाना

भारत में लगातार बढ़तीं पेट्रोल और डीजल (Petrol And Diesel) की कीमतों को लेकर कांग्रेस (Congress) पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली में विजय चौक (Vijay Chowk) पर ईंधन (Fuel) की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के ख़िलाफ़ आज विजय चौक पर अपनी पार्टी के सांसदों द्वारा विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। राहुल गांधी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ विजय चौक पर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर गैस सिलेंडर और बाइक को आगे रखकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कई नेताओं ने अपने हाथ में पोस्टर भी ले रखे हैं।
यूपीए सरकार के दौरान जो कीमतें थी वो किया जाना चाहिए
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हर दिन पेट्रोल-डीज़ल और अन्य चीज़ों के दाम बढ़ रहे हैं और इसका परिणाम आवश्यक वस्तुओं पर हो रहा है। इसलिए आज हम राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहें। कांग्रेस की मांग है कि यूपीए सरकार के दौरान जो कीमतें थी वो किया जाना चाहिए।
137 दिनों बाद धड़ल्ले से दाम बढ़ रहे
वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि मोदी सरकार जैसे आम लोगों की जेबों में डाका डाल रहे हैं उसके ख़िलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। 10 दिनों में 9 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने से मोदी जी ने एक इतिहास बना दिया है। 137 दिनों बाद धड़ल्ले से दाम बढ़ रहे हैं। हमारी मांग है कि यह दाम सरकार वापस ले।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS