सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह के बयान से खुद को किया अलग, जयराम रमेश बोले- यह उनके निजी विचार

2016 में सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) पर वरिष्ठ नेता दिग्विजय (Congress Leader Digvijay Singh) के बयान से कांग्रेस ने दूरी बना ली है। दिग्विजय सिंह के बयान पर सफाई देते हुए कांग्रेस संचार प्रमुख जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने कहा कि यह उनका निजी बयान है। कांग्रेस का इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा व्यक्त किए गए विचार उनके अपने हैं और कांग्रेस (Congress) का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
2014 से पहले यूपीए सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी। कांग्रेस ने राष्ट्रीय हित में सभी सैन्य कार्रवाइयों का समर्थन किया है और करती रहेगी। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) के जवानों को श्रीनगर से दिल्ली हवाई मार्ग से लाने के उसके (सीआरपीएफ के) अनुरोध पर सहमत नहीं हुई थी।
The views expressed by senior leader Digvijaya Singh are his own and do not reflect the position of Congress. Surgical strikes were carried out before 2014 by UPA government. Congress has supported & will continue to support all military actions that are in the national interest.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 23, 2023
2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) में 40 जवानों को अपनी जान कुर्बान करनी पड़ी थी। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "वे सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) की बात करते हैं। वे सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं। वे कई लोगों को मारने की बात करते हैं लेकिन कोई सबूत नहीं दिया। वे झूठ के पुलिंदों के सहारे शासन कर रहे हैं।''
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS