Congress Guarantee Yatra: राजस्थान कांग्रेस ने शुरू की गारंटी यात्रा, इन मार्गों से होकर गुजरेगी

Congress Guarantee Yatra: लोगों के दरवाजे तक 7 गारंटी पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने राजस्थान में कर्नाटक वाला फॉर्मूला अपना लिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने खुद मंगलवार सुबह जयपुर स्थित मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचकर कांग्रेस की गारंटी यात्रा (Congress Guarantee Yatra) को हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना किया है। कांग्रेस की ये यात्रा राजस्थान के सभी सात संभागों, 31 जिलों और 140 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी व 12 दिनों की अवधि में 4,400 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेगी।
भरतपुर में होगी समाप्त
7 नवंबर को जयपुर से शुरू हुई कांग्रेस की गारंटी यात्रा 8 नवंबर को जोधपुर, 9 नवंबर को उदयपुर, 10 नवंबर को अजमेर, 11 नवंबर को बीकानेर और 14 नवंबर को कोटा होते हुए 15 नवंबर को भरतपुर तक जाएगी। इसी जगह पर इसका समापन किया जाएगा। सात संभागों में यात्रा का नेतृत्व करने के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं को शामिल किया गया है। इनमें सीपी जोशी, सचिन पायलट, भंवर जितेंद्र सिंह, मोहन प्रकाश, प्रमोद जैन भाया, हरीश चौधरी और गोविंद राम मेघवाल शामिल हैं। इस यात्रा में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के भी शामिल होने की उम्मीद है। यात्राएं प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और तीन एआईसीसी सचिव काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन और वीरेंद्र राठौड़ की निगरानी में की जाएगी। इस यात्रा में लगभग 250 कार्यक्रम होंगे जिनमें 137 कांग्रेस गारंटी संवाद, 10 रोड शो और सार्वजनिक रैलियां शामिल हैं।
पोस्टर वाले प्रहलाद जोशी के बयान पर प्रियांक खरगे का पलटवार
राजस्थान में केवल अशोक गहलोत के पोस्टर लगाए जाने और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की तस्वीर ना लगाने वाले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के बयान पर कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खरगे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 15 प्रतिशत जनता भी नहीं जानती कि भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है। अगर कुछ भी अच्छा होता है तो पीएम मोदी की तस्वीर सामने आती है। अगर कुछ गलत हो जाए तो जेपी नड्डा की फोटो सामने आती है। प्रियांक खरगे ने कहा कि उन्हें देश की आर्थिक स्थिति के बारे में चिंता करनी चाहिए। वैश्विक भूख सूचकांक में 125 देशों में से हम 111वें नंबर पर हैं। भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 83.50 पर है। वे कहते थे कि जब पीएम मोदी सत्ता में आएंगे तो यह 15 रुपए हो जाएंगा। उन्हें इनकी चिंता करनी चाहिए ना कि इसकी कि किसकी तस्वीर कहां पर लगी है।
राजस्थान कांग्रेस की 7 गारंटी क्या हैं
यात्रा के केंद्र में कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित सात गारंटियों में परिवारों की महिला मुखियाओं के लिए प्रति वर्ष 10,000 रुपये का मानदेय। 1 करोड़ से अधिक परिवारों के लिए 500 रुपये में सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर। प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए मुफ्त लैपटॉप या टैबलेट। सरकारी कॉलेज, मुफ्त अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा। बायो-गैस उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पशुपालकों से 2 रुपये प्रति किलोग्राम पर गाय का गोबर खरीदना। चिरंजीवी परिवारों के लिए 15 लाख रुपये का आपदा बीमा और सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को समर्थन देने का वादा शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS