राहुल गांधी की जासूसी का गृह मंत्री अमित शाह पर कांग्रेस का आरोप, मांगा इस्तीफा, जानें पूरा मामला

राहुल गांधी की जासूसी का गृह मंत्री अमित शाह पर कांग्रेस का आरोप, मांगा इस्तीफा, जानें पूरा मामला
X
पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए फोन टैपिंग की रिपोर्ट के बाद से बवाल मचा हुआ है। इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है। जबकि सरकार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

लोकसभा में आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के बयान के बाद कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी की जासूसी करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा देना चाहिए। जबकि पूर्व आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। कांग्रेस ने इस मुद्दे को देश विरोधी एजेंडा चलाने की साजिश करार दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए फोन टैपिंग की रिपोर्ट के बाद से बवाल मचा हुआ है। इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी ने देश के गृह मंत्री अमित शाह का जासूसी कांड पर इस्तीफा मांगा है। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि गृह मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए।


इसके साथ ही कांग्रेस ने सरकार से 6 सवाल भी पूछे हैं।- क्या राहुल गांधी सहित विपक्ष के नेता, पत्रकारों, कार्यकर्ताओं की जासूसी करना देशद्रोह नहीं है।- क्या ये राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं है।- क्या 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले जासूसी कर रहे थे मोदी-शाह।- सरकार ने इजरायली सॉफ्टवेयर कब खरीदा। पीएम मोदी या अमित शाह ने इसकी इजाजत कैसे दी और इसकी क्या कीमत है।- 2019 से 2021 के बीच मोदीजी को होश था, तो आप और गृह मंत्री अमित शाह इस मामले पर चुप क्यों थे।- देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए कौन जिम्मेदार है। आप या अमित शाह। अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए या फिर क्या पीएम मोदी की जांच नहीं होनी चाहिए।

Tags

Next Story