Corona News: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- कोरोना को लेकर नियमों की घोषणा करे, हम पालन करेंगे

Corona News: चीन समेत अन्य कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर भारत जोडो यात्रा निलंबित करने की मांग की थी। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि सरकार कोविड-19 को लेकर नियमों एवं प्रोटोकॉल की घोषणा करें। उसका हम पालन करेंगे। लेकिन नियम सबके लिए होने चाहिए।
कांग्रेस पार्टी के प्रचार एवं मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने सवाल भी किया कि स्वास्थ्य मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान और कर्नाटक इकाई के नेताओं को पत्र क्यों नहीं लिखा जो इन दिनों यात्राएं निकाल रहे हैं? उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं का हवाला देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी जी को पत्र लिखा है। क्या इसी तरह का पत्र भाजपा की राजस्थान इकाई के सतीश पूनिया को भेजा गया है जो 'जन आक्रोश यात्रा' निकाल रहे हैं? क्या कर्नाटक में भाजपा के नेताओं को पत्र लिखा गया, जहां एक यात्रा निकाली जा रही है?
पवन खेड़ा ने सवाल किया कि क्या सरकार ने नियमों या प्रोटोकॉल की कोई घोषणा की है? इसके चलते संसद का सत्र स्थगित हुआ? सरकार को सिर्फ राहुल गांधी और कांग्रेस दिख रही है। अगर आप नियमों की घोषणा करते हैं तो हम उन नियमों का पालन जरूर करेंगे। लेकिन ये नियम सबके लिए लागू होने चाहिए।
भाजपा के तीन सांसदों द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर चिंता जताए जाने का हवाला देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अनुरोध किया कि अगर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा सकता तो वह 'भारत जोड़ो यात्रा' रोक दें। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मंगलवार को लिखे पत्र में मांडविया ने कहा कि राजस्थान के तीन सांसद पी पी चौधरी, निहाल चंद और देवजी पटेल ने इसको लेकर चिंता व्यक्त की हैं। मार्च के दौरान मास्क एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने समेत कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए। टीका लगवाने वाले लोगों को ही पदयात्रा में भाग लेने की अनुमति दी जाए। भारत जोड़ो यात्रा ने बुधवार को राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS