कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार को कोरोना से निपटने के लिए दिए टिप्स, शेयर किया ये वीडियो संदेश

भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार को कोरोना संकट से निपटने के लिए कुछ तरीके सुझाए हैं। इसको लेकर उन्होंने एक वीडियो संदेश भी जारी किया है। जानकारी के लिए बता दें कि भारत में आज कोरोना के चार लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी राजनीतिक दलों की सहमति से एक प्लान बनाए जाए। ताकि कोरोना महामारी से निपटा जाए। कांग्रेस पार्टी देश को कोरोना से बचाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा उठाए जा रहे हर कदम का साथ देगी। साथ ही अन्य दलों से भी कांग्रेस पार्टी ने अपील की है।
सोनिया गांधी ने अपने वीडियो संदेश के दौरान कहा कि देश में मौजूदा हालात इंसानियत को हिला देने वाले हैं। कहीं पर दवाओं की कमी है, तो कहीं पर ऑक्सीजन की कमी है, तो कई अस्पतालों में बेड की कमी साफ दिखाई दे रही है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष ने जनता से अपील की है कि यह हमारी परीक्षा की घड़ी है और ऐसे वक्त में हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए और जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलना होगा।
सोनिया गांधी ने आगे लिखा कि सरकारों के जाग जाने और कर्तव्य निभाने का समय अब है। केंद्र सरकार गरीबों के बारे में सोचे और कई राज्यों में जारी पलायन को रोकने का काम करें। इतना ही नहीं पलायन कर रहे मजदूरों को 6000 रुपये उनके खाते में डाले जाएं। वहीं दूसरी तरफ कोरोला टेस्टिंग बढ़ाए जाने की भी मांग की गई है। मुफ्त टीकाकरण का इंतजाम होना चाहिए। कोरोना टीके की कीमत का अंतर खत्म हो। जीवनरक्षक दवाओं की कलाबाजारी बंद की जाए। मेडिकल ऑक्सीजन को अस्पतालों को देने का तुरंत इंतजाम किया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS