चीता पुनर्वास को लेकर Congress और BJP में छिड़ी जंग, जयराम रमेश ने सबूत शेयर करते हुए PM मोदी से कही ये बात

चीता पुनर्वास को लेकर Congress और BJP में छिड़ी जंग, जयराम रमेश ने सबूत शेयर करते हुए PM मोदी से कही ये बात
X
नामीबिया से लाए गए 'चीता परिवार' (cheetah family) को लेकर अब कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच क्रेडिट लेने की जंग छिड़ गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में नामीबिया से लाए गए 'चीता परिवार' (cheetah family) को रिहा किया। इस मामले में अब कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच क्रेडिट लेने की जंग छिड़ गई है। ऐसे में कांग्रेस का कहना है कि यह उनके द्वारा की गई पहल का नतीजा है, जबकि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि पिछले 70 सालों में चीतों को लेकर कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया है।

इसी बीच कांग्रेस (Congress) ने रविवार को इसका सबूत पेश किया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने रविवार को ट्विटर पर एक पत्र साझा करते हुए दावा किया है कि उन्होंने 2009 में 'प्रोजेक्ट चीता' शुरू किया था। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के उन आरोपों को झूठा करार ठहराया है, जिसमें पीएम मोदी कहा था कि पिछली सरकारों द्वारा चीतों को भारत लाने के लिए कोई सकारात्मक प्रयास नहीं किए गए है।

जयराम रमेश (Jairam Ramesh,) ट्वीट ने एक पत्र भी शेयर किया और साथ ही लिखा "यह वह पत्र है जिसके माध्यम से 2009 में 'प्रोजेक्ट चीता' (Project Cheetah) शुरू किया गया था। हमारे प्रधानमंत्री अविवेकपूर्ण झूठे हैं। मैं कल यह पत्र जारी नहीं कर सका क्योंकि मैं 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) में व्यस्त था।"

ट्वीट के साथ उन्होंने वह पत्र साझा किया जो उन्होंने वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया (Wildlife Trust of India) के एम. रंजीत सिंह को लिखा। पत्र में रमेश ने रणजीत सिंह से चीतों के पुनर्वास के लिए कार्य योजना तैयार करने और पुनर्वास के लिए विभिन्न संभावित स्थलों का विस्तृत विश्लेषण शामिल करने को कहा था। हालांकि रमेश की टिप्पणी पर अभी तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

Tags

Next Story