Congress Jharkhand MLA: कैश कांड में कोर्ट ने तीनों विधायकों को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा, जानें मामला

Congress Jharkhand MLA: कैश कांड में कोर्ट ने तीनों विधायकों को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा, जानें मामला
X
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में झारखंड (Jharkhand) कांग्रेस (Congress) के तीन विधायकों (3 MLA) को रविवार को पुलिस ने हावड़ा जिला कोर्ट (district court of Howrah) में पेश किया। जहां से कोर्ट ने इन तीनों को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में झारखंड (Jharkhand) कांग्रेस (Congress) के तीन विधायकों (3 MLA) को रविवार को पुलिस ने हावड़ा जिला कोर्ट (district court of Howrah) में पेश किया। जहां से कोर्ट ने इन तीनों को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों की गाड़ियों से भारी कैश बरामद होने के बाद रविवार को गिरफ्तार किया गया। इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड के 3 विधायक को कोर्ट में पेशी से पहले मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया और फिर एक अदालत में पेश किया गया। वहीं दूसरी तरफ इस मामले पर रविवार को कांग्रेस पार्टी ने कार्रवाई करते हुए तीनों विधायकों को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने कहा कि इन तीनों की गाड़ियों से 48 से 50 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है।

झारखंड में कांग्रेस पार्टी इकाई के महासचिव और अध्यक्ष अविनाश पांडे ने कहा कि तीनों विधायकों को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। जो बीते दिन भारी कैश के साथ पकड़े गए थे। कांग्रेस से निलंबित विधायकों में इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी रानीहाटी के नेशनल हाईवे 16 पर एसयूवी गाड़ी से जा रहे थे। तभी पुलिस ने उनके वाहनों को चेकिंग के लिए रोका था।

कांग्रेस ने लगाया साजिश का आरोप

इससे पहले कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर झारखंड में सरकार गिराने का आरोप लगाया। जहां पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस गठबंधन की सरका है। अविनाश पांडे ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शरमा को दोषी ठहराते हुए कहा कि उनके पास फोन की रिकॉर्डिंग है कि सरमा तीन विधायकों के समर्पक में थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने जेएमएम चीफ और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की और बैठक भी की थी।

Tags

Next Story