कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने की मोदी सरकार के काम की तारीफ, बोले- एक मॉडल बनकर भारत आगे बढ़ेगा

कांग्रेस पार्टी के नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए और लॉक टाउन लगाना। यह दोनों ही चीजें केंद्र सरकार, राज्य सरकार और डॉक्टरों के कामों को बताती हैं कि उन्होंने कितना अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि जब हम अमेरिका और यूरोप जैसे देशों को देखते हैं, तो पता चलता है कि हम कितने ठीक हैं और उनसे कितने आगे हैं।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जिस तरह के फैसले कोरोना से लड़ने के लिए सरकार ने लिए हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में भारत एक मॉडल देश के रूप में सामने आएगा। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार को घेरते हुए नजर आ रही है। जहां एक तरफ लगातार राहुल गांधी निशाना साध रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस के कुछ नेता सरकार के कामकाज की तारीफ भी कर रहे हैं।
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने चीन से लाई गई रैपिड टेस्ट किट की कीमतों को लेकर सवाल खड़े किए हैं। मनीष तिवारी ने सरकार से मांग की है कि कोरोना जांच के किट से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक किया जाए ताकि पता चले कि ऐसे संकट के वक्त में कौन उगाई करने की कोशिश में लगा हुआ है।
वहीं चीन से 5 लाख जांच किट खरीदी गई थी। ये ठेका आईसीएमआर के कहने पर दिया गया। चीन से जो किट आयात की गई है। उसकी कीमत 245 प्रति किट बनती है। 5 लाख किट की कुल कीमत 12 करोड़ 25 लाख रुपये बनती है। ऐसे में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पैसा बनाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है और सजा देने की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS