कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हूडा ने बीजेपी-जजपा सरकार पर कसा तंज, बोले- यह सेवा का वक्त, प्रचार का नहीं

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हूडा के बेटे दीपेंद्र हूडा ने राज्य की सरकार पर तंज कसा है। दीपेंद्र हूडा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर एक सैनिटाइजर की बोतल पर सीएम मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की फोटो को लेकर फोटो को शेयर किया है।
दीपेंद्र हुड्डा ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा कि बीजेपी और जज्बा को लग रहा है कि यह देश में बीमारी नहीं बल्कि उसके चुनावी रैली चल रही है बीमारी का इस्तेमाल अपने चेहरे चमकाने के लिए करना राजनीति का क्रूर चेहरा है उन्होंने आगे लिखा कि क्या सैनिटाइजर के बाद वह मास्क पर भी अपनी फोटो लगाएंगे।
उन्होंने आगे लिखा कि बोतल बरसो तक लोगों को बीजेपी और जजपा की संवेदनहीनता याद दिलाएगी। समय राजनीति का नहीं सेवा का है। बता दें कि हरियाणा में लॉक डाउन के दौरान सरकार लोगों से जागरूक और सावधान रहने के लिए कह रही है। वहीं दूसरी तरफ एक बोतल सैनिटाइजर से भरी हुई है। जिस पर सीएम और डिप्टी सीएम की फोटो लगी हुई है। इसको लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वह राजनीति न करें बल्कि लोगों की सेवा करें।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निजामुद्दीन से गुड़गांव पहुंचे 37 लोगों को संदिग्ध हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है जिनका यहां इलाज किया जा रहा है। इसको लेकर मंत्रियों के बीच बैठक भी हुई है।
बता दें कि हरियाणा के सिरसा, हिसार और फरीदाबाद में नए मामले सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 25 हो गई है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है। वहीं दूसरी तरफ राज्य में लगातार सरकार लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है और जरूरी होने पर ही उन्हें कहा है कि वह घर से निकले। इसमें इटली के उन 14 टूरिस्टो को शामिल नहीं किया गया है। जो अभी गुरुग्राम के एक अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS