कांग्रेस नेता के घर में कल हुई थी सीबीआई की छापेमारी, आज पाए गए कोरोना संक्रमित

कांग्रेस नेता डीके सुरेश कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि इनके घर में एक दिन पहले ही सीबीआई की छापेमारी हुई थी। वहीं जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोती लाल वोरा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
डीके सुरेश भी हुए संक्रमित
कांग्रेस नेता डीके सुरेश कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी है। डीके सुरेश ने कहा है कि मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैं कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया हूं। हालांकि मुझमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं अपने संपर्क में आए परिवार और दोस्तों से आग्रह करता हूं कि वो अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। इसके अलावा मैं सीबीआई अधिकारियों और मीडियाकर्मियों से भी कोरोना जांच करवाने की सलाह देता हूं। बता दें कि डीके सुरेश के घर में एक दिन पहले ही सीबीआई ने छापेमारी की थी।
I would like to let you know that I have tested positive for COVID-19. I am asymptomstic and in isolation.
— DK Suresh (@DKSureshINC) October 6, 2020
I request friends and family who have been in contact with me to test themselves. I also request the CBI officials and media friends who were with me to do the same.
कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा भी संक्रमित
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। हालांकि जानकारी मिल रही है कि उनकी हालत अभी स्थिर है। बता दें कि मोतीलाल वोरा 91 साल के हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS