G23 के खिलाफ कांग्रेस नेता एम. वीरप्पा मोइली की दो टूक, बोले हम सत्ता में नहीं है घबराने की जरूरत नहीं है

G23 के खिलाफ कांग्रेस नेता एम. वीरप्पा मोइली की दो टूक, बोले हम सत्ता में नहीं है घबराने की जरूरत नहीं है
X
बागी जी23 के नेताओं को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अभी हम सत्ता में नहीं है, इसलिए हमें अभी घबराना नहीं चाहिए।

बीते 5 राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) के खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद अब जी23 और कांग्रेस के बीच अंतर कलह सामने आ रही है। इसी बीच बागी जी23 (G 23) के नेताओं को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली (veerappa moily) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अभी हम सत्ता में नहीं है, इसलिए हमें अभी घबराना नहीं चाहिए।

मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने साफ शब्दों में कहा कि सिर्फ इसलिए कि आज पार्टी सत्ता के अंदर नहीं है। ऐसे में कांग्रेस के हर एक नेता या कार्यकर्ता को घबराना नहीं चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी और अन्य दल, आएंगे और जाएंगे। लेकिन कांग्रेस ही है जो यहां हमेशा रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि देश के दलितों और पिछड़ों के लिए प्रतिबद्धता होनी चाहिए और उनके लिए उम्मीद नहीं खोनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी के भीतर सुधार चाहती हैं। लेकिन उनके आसपास के लोगों ने इसे तोड़ा है। जी23 के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाकर कांग्रेस पार्टी को कमजोर कर रहे हैं। भाजपा एक बारहमासी पार्टी नहीं हो सकती और वह मोदी के बाद राजनीतिक उथल-पुथल को बर्दाश्त नहीं कर पाएगी।


आपको बता दें कि कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर बागी नेताओं की बैठक गुलाम नबी आजाद के घर पर हो रही है। इस बैठक में कांग्रेस नेता पार्टी की कमान एक परिवार से सामूहिक नेतृत्व में स्थानांतरित करने पर जोर है।

इतना ही नहीं पार्टी के नाराज नेताओं के इस समूह ने बैठक में यह भी कहा कि कांग्रेस को पागलों का समूह चला रहा है। इस बैठक में तय किया गया है कि ये सभी नेता कांग्रेस आलाकमान से सवाल करेंगे कि राज्यों के प्रभारी और महासचिवों से इस्तीफे क्यों नहीं लिए गए। इसके साथ ही जी-23 नेताओं की इस बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि हार की समीक्षा के लिए सोनिया गांधी द्वारा बनाई गई समिति में वे लोग शामिल हैं, जो हार के असली जिम्मेदार हैं। हाल ही में सोनिया गांधी को चुनावी राज्यों में हार के बाद पीसीसी अध्यक्षों ने अपना इस्तीफा सौंपा था।

Tags

Next Story