कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कोरोना की जद में आए, ले चुके हैं वैक्सीन की दोनों डोज

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उनके कार्यालय ने बयान जारी कर इस बात की जानकरी दी है। बयान के अनुसार, कांग्रेस नेता में लक्षण नहीं है और वो होम आइसोलेशन में हैं। वह कोरोना वायरस की दोनों डोज ले चुके हैं। लेकिन वे अभी प्रीकाशन डोज के लिए योग्य नहीं हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मल्लिकार्जुन खड़गे के सचिव रवींद्र गैरीमेला ने बयान में लिखा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने 12 जनवरी 2022 को आरटी-पीसीआर परीक्षण में कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली कार्यालय में पांच स्टाफ सदस्यों ने कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था। जिसमें विपक्ष के नेता, आरएस के सचिव भी शामिल थे। वे सभी ठीक हैं और होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं।
आपकी जानाकरी के लिए बता दें कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से पहले बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, राधा मोहन सिंह, सीएम अरविंद केजरीवाल, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय के अलावा कई नेता कोरोना वायरस की जद में आ चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS