धारा 370 पर पी. चिदंबरम ने खेला हिन्दू-मुस्लिम कार्ड, इन पार्टियों को ठहराया दोषी

धारा 370 पर पी. चिदंबरम ने खेला हिन्दू-मुस्लिम कार्ड, इन पार्टियों को ठहराया दोषी
X
राज्यसभा में उन 7 विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लेते हुए पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि राज्यसभा में भाजपा के कदम के खिलाफ डर के कारण सहयोग नहीं किया। चिदंबरम ने कहा कि लोकसभा में भले भाजपा के पास पूर्ण बहुमत है पर अगर राज्य सभा में विपक्षी पार्टियों ने एकजुटता दिखाई होती तो ऐसा न होता।

कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार अपना मत रखा है। उन्होंने भाजपा पर हिन्दू-मुस्लिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर अगर हिन्दू बहुल राज्य होता तो वहां से कभी भी अनुच्छेद 370 न हटाया जाता। यह विशेष दर्जा वहां बना रहता पर वहां मुस्लिमों की संख्या ज्यादा है इसलिए सरकार ने प्रदेश से विशेष राज्य का दर्जा छीनकर उसे केंद्रशासित प्रदेश बना दिया।

राज्यसभा में उन 7 विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लेते हुए पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि राज्यसभा में भाजपा के कदम के खिलाफ डर के कारण सहयोग नहीं किया। चिदंबरम ने कहा कि लोकसभा में भले भाजपा के पास पूर्ण बहुमत है पर अगर राज्य सभा में विपक्षी पार्टियों ने एकजुटता दिखाई होती तो ऐसा न होता।

पी. चिदंबरम ने घाटी के सौरा क्षेत्र में करीब 10 हजार लोगों द्वारा विरोध करने की बात पर कहा कि यह एक सच है, पुलिस ने उनपर कार्रवाई की वह भी सच है। विरोध के दौरान गोलीबारी भी हुई। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी पूर्ण राज्य को केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया है।

भाजपा द्वारा हर मसले पर कांग्रेस और नेहरू को लेकर पूछे सवाल के जवाब में पी. चिदंबरम ने कहा कि वल्लभ भाई पटेल और जवाहर लाल नेहरू के बीच कभी भी संघर्ष की स्थिति रही ही नहीं। पटेल कभी आरएसएस के पदाधिकारी रहे ही नहीं, वह हमारी पार्टी के नेता हैं और भाजपा उनपर अपना अधिकार दिखा रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story