Congress नेता Pawan Khera को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, सुनवाई टली, बढ़ाई गई जमानत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की अंतरिम जमानत शुक्रवार तक बढ़ा दी गई है। इस मामले में असम और उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करने के लिए थोड़ा समय दी जाने की मांग की थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश डीवाई चन्द्रचूड़ ने दोनों सरकारों को 3 मार्च तक का समय दे दिया। इसके साथ ही मुख्य न्यायधीश ने यह भी बोला कि पवन खेड़ा की अंतरिम जमानत भी जारी रहेगी।
Remarks against PM: SC grants time to Assam, UP to file replies to plea of Khera, says interim bail will continue
— Press Trust of India (@PTI_News) February 27, 2023
क्या है मामला
पवन खेड़ा कांग्रेस पार्टी के 85वें पूर्ण अधिवेशन में शामिल होने के लिए दिल्ली से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिए जा रहे थे तभी उन्हें असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आईजीपी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार भुइयां ने बताया कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पर आपराधिक साजिश रचने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने वाली उनकी टिप्पणी पर सांप्रदायिक रंग देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।
17 फरवरी को अडानी और हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी के बारे में अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद पवन खेड़ा के खिलाफ लखनऊ, वाराणसी और असम के पुलिस स्टेशनों में एफआईआर दर्ज की गई थी।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर निशाना साधा था और कहा था, उनके अधिवेशन को रोकने और उन्हें चुप कराने के लिए एफआईआर का उपयोग करना एक शर्मनाक, शर्मिंदगी भरा काम है। कांग्रेस पार्टी पवन खेड़ा के साथ खड़ी हुई है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की निंदा
इस घटना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि विपक्ष संसद में मुद्दे उठाए तो उन्हें नोटिस दिया जाता है। कांग्रेस महाधिवेशन के पहले छत्तीसगढ़ के हमारे नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा रेड कराई जाती है। आज पवन खेड़ा को हवाई जहाज से जबरदस्ती उतारकर गिरफ्तार किया गया। भारत के लोकतंत्र को मोदी सरकार ने हिटलरशाही बना दिया। हम इस तानाशाही की घोर और कठोर निंदा करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS