Rahul Gandhi ने फिर उठाया गौतम अडाणी का मुद्दा, बोले- उनकी वजह से देश में बढ़ गई बिजली की कीमत

Rahul Gandhi Attack On Gautam Adani: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने एक बार फिर से अडाणी का मुद्दा उठाकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अडाणी की वजह से देश में बिजली की कीमतें बढ़ रही हैं। राहुल गांधी ने कहा कि इसे याद रखें जब आप अपना पंखा या लाइट चालू करते हैं, तो आपका पैसा अडाणी की जेब में जा रहे हैं। आप हर यूनिट के लिए अधिक भुगतान कर रहे हैं। 32,000 करोड़ का आंकड़ा याद रखें और यह राशि केवल बढ़ेगी।
राहुल गांधी बोले- यह सीधे तौर पर चोरी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि अडाणी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और जब तक कोयला भारत आता है तब तक इसकी कीमत दोगुनी हो जाती है। हमारी बिजली की कीमतें बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि यह सीधे तौर पर चोरी है। उन्होंने कहा कि इस बार चोरी जनता की जेब से हो रही है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग देशों सवाल पूछे जा रहे हैं, लेकिन भारत में कुछ नहीं हो रहा है।
#WATCH | Delhi: On the Adani issue, Congress MP Rahul Gandhi says, "...This time the theft is happening from the pockets of the public...When you push the button for a switch, Adani gets money in his pocket...Enquiry is happening in different countries and people are asking… pic.twitter.com/vYuExsn9g4
— ANI (@ANI) October 18, 2023
राहुल गांधी बोले- पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल
जब राहुल गांधी से सवाल किया गया कि अडाणी मुद्दे पर इंडिया गठबंधन एकजुट होने के बावजूद वह शरद पवार की अडाणी से मुलाकात पर सवाल क्यों नहीं उठा रहे हैं। इसका जवाब देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि मैंने शरद पवार से नहीं पूछा, वह भारत के प्रधानमंत्री नहीं हैं। शरद पवार गौतम अडाणी का बचाव नहीं कर रहे हैं। इस समय भारत के पीएम नरेंद्र मोदी हैं। इसलिए सवाल मोदी से है। साथ ही, उन्होंने आगे कहा कि अगर शरद पवार भारत के पीएम के रूप में बैठे होते और अडाणी की रक्षा कर रहे होते, तो मैं शरद पवार से यह सवाल पूछ रहा होता।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS