Rahul Gandhi PC: जितनी टैपिंग करना है कर लो... राहुल गांधी ने जासूसी और अडाणी मामले को लेकर BJP की आलोचना की

Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस की है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा की पीएम मोदी की आत्मा अडाणी में बसती है। राहुल ने कई विपक्षी नेताओं के आईफोन पर अलर्ट मिलने के जासूसी हमले के लिए भाजपा की आलोचना की है। गांधी ने कहा कि कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत और उनके ऑफिस के कर्मचारियों को एप्पल से चेतावनी अलर्ट मिला है। राहुल ने सपा मुखिया अखिलेश यादव का भी जिक्र किया है।
सरकार में नंबर 1 पर अडाणी
राहुल गांधी ने अडाणी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पहले मैं सोचता था कि नंबर 1 पीएम मोदी हैं, नंबर 2 अडाणी हैं और नंबर 3 अमित शाह हैं, लेकिन यह गलत है, नंबर 1 पर अडाणी हैं, नंबर 2 पर पीएम मोदी हैं और नंबर 3 पर अमित शाह हैं। हम भारत की राजनीति को समझ चुके हैं और अब अडाणी बच नहीं सकते। देश में ध्यान भटकाने वाली राजनीति चल रही है।
#WATCH | Delhi: On multiple opposition leaders allege 'hacking' of their Apple devices, Congress MP Rahul Gandhi says "...Earlier, I used to think number 1 is PM Modi, number 2 is Adani and number 3 is Amit Shah, but this wrong, number 1 is Adani, number 2 is PM Modi and number 3… pic.twitter.com/2k80NUmloX
— ANI (@ANI) October 31, 2023
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि अडाणी सरकार को देश से का आडिया मेरे पास है। हालांकि, उन्होंने कुछ बताया नहीं है। साथ ही, उन्होंने कहा कि समय आने पर हम दिखा देंगे कि अडाणी सरकार को कैसे हटाया जा सकता है। यह मत सोचिए कि अडाणी को हटा देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि देश में अभी जिस तरह का एकाधिकार चल रहा है, अडाणी उसके प्रतीक हैं। बीजेपी की वित्तीय व्यवस्था सीधे तौर पर उनसे (Adani) से जुड़ी हुई है।
सभी संपत्तियां एक उद्योगपति को बेच दीं
राहुल गांधी ने कहा कि देश के एक उद्योगपति के पास सभी संपत्तियों को बेच दिया गया है। आखिर इससे देश को क्या फायदा मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि जब सरकार की किसी खास शख्स को फायदा पहुंचाने के बारे में सोच हो तो सामान्य लोगों और देश का क्या होगा। वो एकाधिकार की बात कर रहे हैं, जिस तरह से ईस्ट इंडिया कंपनी ने एकाधिकार कायम कर लिया था। कुछ वैसी ही तस्वीर आज पेश की जा रही है और उसके बारे में वो आवाज उठा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS