Rahul Gandhi ने रोजगार के मुद्दे पर केंद्र को घेरा, बोले- PSU सेक्टर में आई गिरावट

Rahul Gandhi On Employment: रोजगार (Employment) के मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर से केंद्र सरकार (Central Government) को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) के सेक्टर में रोजगार के अवसर बेहद ही कम हो गए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में रोजगार की संख्या काफी घट गई है। इसके लिए उन्होंने पीएसयू क्षेत्र का एक आंकड़ा भी उपलब्ध कराया है।
राहुल गांधी ने दिए आंकड़े
राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा कि पीएसयू (PSU) सेक्टर भारत की शान हुआ करते थे और इसमें देश का हर युवा नौकरी पाना चाहता था। हालांकि, आज ये क्षेत्र आज सरकार की प्राथमिकता से काफी दूर होते जा रहे हैं। साथ ही, उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि देश के पीएसयू में रोजगार जहां साल 2014 में 16.9 लाख हुआ करते थे। वह साल 2022 में घटकर मात्र 14.6 लाख ही रह गए हैं। क्या विकासशील देशों में रोजगार (Employment) की संख्या में गिरावट दर्ज की जाती है।
कांग्रेस नेता ने आंकड़ा देते हुए कहा कि BSNL में 1,81,127, SAIL में 61,928, MTNL में 34,997, SECL में 29,140, FCI में 28,063, ONGC में 21,120 रोजगार में कमी आई है। सरकार की तरफ से हर साल 2 करोड़ नौकरियां का झूठा वादा किया गया था। रोजगार में बढ़ोतरी करने की बजाय 2 लाख से ज्यादा नौकरियों को समाप्त ही कर दिया है।
Also Read: US: Rahul Gandhi का पीएम मोदी पर तीखा वार, बोले- उनसे सवाल पूछों, वे दोष मढ़ देंगे
अमृतकाल में रोजगार खतरे में
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि अब इन संस्थानों में अनुबंध (Contract) के आधार पर नौकरियों को दोगुना कर दिया गया है। अनुबंध के आधार पर कर्मचारियों को बढ़ाना आरक्षण पर हमला नहीं है। साथ ही, सवाल किया कि क्या कंपनियों के निजीकरण की साजिश रची जा रही है। ये कैसा अमृतकाल चल रहा है, जहां पर उद्योगपतियों का ऋण माफ, और पीएसयू के सेक्टर में रोजगार साफ। साथ ही, कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर सरकार की तरफ से इन सेक्टर की तरफ अधिक ध्यान दिया जाए तो अर्थव्यवस्था और नौकरी के अवसर में इजाफा देखने को मिलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS