Jammu Kashmir: राहुल गांधी का BJP पर हमला, बोले- जम्मू-कश्मीर को चाहिए प्यार, लेकिन मिला बीजेपी का बुलडोजर

Anti Encroachment Drive: जम्मू-कश्मीर में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने आज रविवार को BJP पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश रोजगार, बिजनेस और प्यार चाहता था, लेकिन इसके बजाय उन्हें 'बीजेपी का बुलडोजर' मिल रहा है। इस अभियान के खिलाफ कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी जैसे प्रमुख राजनीतिक दलों ने आवाज उठाई है और इसे तुरंत रोकने की मांग की है।
बता दें कि इससे पहले राजस्व विभाग के आयुक्त सचिव विजय कुमार बिधूड़ी ने बीती 7 जनवरी को सभी उपायुक्तों को जम्मू-कश्मीर से 100 प्रतिशत अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। इसके बाद से अब तक जम्मू और कश्मीर में 10 लाख कनाल से अधिक जमीन से कब्जा हटाया गया है।
इस संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर को चाहिए रोजगार, बेहतर व्यापार और प्यार, मगर उन्हें मिला क्या? बीजेपी का बुलडोजर। राहुल गांधी ने आगे लिखा कि कई दशकों से जिस जमीन को वहां के लोगों ने मेहनत से सींचा, उसे उनसे छीना जा रहा है। अमन और कश्मीरियत की रक्षा, जोड़ने से होगी, तोड़ने और लोगों को बांटने से नहीं। राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट को भी टैग किया है।
जम्मू-कश्मीर में इस अतिक्रमण विरोधी अभियान के चलते जमकर प्रदर्शन भी हो रहा है। बुधवार यानी 8 फरवरी को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी इसके खिलाफ मार्च निकाला था। उन्होंने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में गुंडा राज है। इसे अफगानिस्तान की तरह तबाह किया जा रहा है।
इस अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर जेके डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने भी बुधवार को यूटी प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे समय में जब केंद्र के अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त करने के खिलाफ गुस्सा कम होने लगा था, लेकिन प्रशासन ने इस ड्राइव से और अधिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS