Manipur Violence: BJP सत्ता के लिए मणिपुर और देश को जला देगी, राहुल गांधी का PM मोदी पर प्रहार

Rahul Gandhi Attack On PM Modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर (Manipur) में जारी हिंसा को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है और आरोप लगाया कि भाजपा नेता जानते हैं कि उनकी विचारधारा ने पूर्वोत्तर राज्य में आग लगा दी है। कांग्रेस (Congress) के ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि मोदी कुछ चुनिंदा लोगों के ही प्रधानमंत्री हैं और उन्हें मणिपुर की महिलाओं के दर्द की कोई चिंता नहीं है।
राहुल गांधी ने आक्रामक रूप से किया प्रहार
कांग्रेस नेता ने कहा कि आप सभी ने देखा कि मणिपुर में क्या हो रहा है। आपने सोचा होगा कि जब कोई राज्य जल रहा हो, तो देश का प्रधानमंत्री इस पर कुछ बोलेगा। आप में से कई लोगों ने सोचा होगा कि प्रधानमंत्री कम से कम इंफाल के दौरे पर तो जाएंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे। आप सभी को आश्चर्य होगा कि देश के प्रधानमंत्री मणिपुर जाकर इस पर क्यों नहीं बोल रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि नरेंद्र मोदी (PM Modi) आरएसएस के कुछ चुनिंदा लोगों के ही पीएम हैं। उनका मणिपुर से कोई वास्ता नहीं है, क्योंकि उनको पता है कि उनकी विचारधारा की वजह से ही मणिपुर में आग लगी है।
आपके दिल में देशप्रेम है।
— Congress (@INCIndia) July 27, 2023
जब देश को चोट लगती है, देश के किसी नागरिक को चोट लगती है तो आपके दिल को भी चोट लगती है। आप उदास हो जाते हैं।
मगर BJP-RSS के लोगों को कोई दुःख नहीं, कोई दर्द नहीं हो रहा, क्योंकि ये हिंदुस्तान को बांटने का काम कर रहे हैं।
: @IYC के कार्यक्रम को… pic.twitter.com/czG4wblZAe
राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को केवल सत्ता में दिलचस्पी है और वह इसे पाने के लिए कुछ भी करेगी। सत्ता के लिए, वे मणिपुर को जला देंगे, वे पूरे देश को जला देंगे। उन्हें देश के दुख-दर्द की कोई परवाह नहीं है। RSS-BJP और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है। साथ ही, राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है। जहां कांग्रेस की विचारधारा संविधान की रक्षा, देश को जोड़ने और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ने की है। वहीं, RSS-BJP चाहती है कि कुछ चुनिंदा लोग यह देश चलाएं और देश का सारा धन उन्हीं के हाथ में हो।
राहुल बोले-पीएम मोदी INDIA शब्द को गाली दे रहे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी दलों ने एक नाम चुना था इंडिया (INDIA)। यह नाम हमारे दिल से निकला था। जैसे ही हमने यह नाम चुना, पीएम मोदी ने इंडिया को गाली देना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा पीएम को इतना ज्यादा अहंकार हो गया है कि उन्होंने यह भी नहीं सोचा कि वो इंडिया शब्द को गाली दे रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS