पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री को राहुल गांधी ने बधाई के साथ दे डाली नसीहत, चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट कर दिया जवाब

कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद चरणजीत सिंह चन्नी (charanjit singh channi) को पंजाब में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नेता चुना मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है। अब वह राज्य के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। ऐसे में उनको चारों ओर से बधाईयां दी जा रही हैं। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader rahul gandhi) ने भी चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य की कमान संभालने पर बधाई दी। लेकिन साथ ही एक नसीहत भी दी है।
Congratulations to Shri Charanjit Singh Channi Ji for the new responsibility.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 19, 2021
We must continue to fulfill the promises made to the people of Punjab. Their trust is of paramount importance.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब में नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं। हमें पंजाब के लोगों से किए गए वादों को पूरा करना जारी रखना चाहिए। उनका विश्वास सर्वोपरि है। राहुल गांधी ने पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर भी एक तरह से इशारा करते हुए कहा है कि वह जनता से किए गए वादों को पूरा करेंगे। दरअसल, उन पर आरोप थे कि वह 2017 में कांग्रेस के घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाए हैं।
पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि शाम पांच बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय को लेकर आज राज्यपाल के समक्ष अपना दावा पेश किया।
आगे कहा कि शपथ ग्रहण समारोह कल सुबह 11 बजे होगा। इसके बाद पार्टी अध्यक्ष और नेता संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के रूप में अपने नाम की घोषणा के बाद चन्नी ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की और सरकार बनाने का प्रस्ताव किया। जिसकी जानकारी मीडिया को दी गई। चन्नी ने सीएम नामित होने पर सबी का धन्यवाद किया और ट्वीट कर लिखा कि...
मुझे पंजाब मुख्यमंत्री के रुप मे नियुक्त किए जाने पर शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद..!
— Charanjit Singh Channi (@Charanjitchinni) September 19, 2021
में प्रदेश की सतत विकास यात्रा को नई ऊर्जा और गति देने तथा जनकल्याण के लिए सदैव कार्य करता रहूंगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS