Rahul Gandhi ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, कहा- पार्टी असल मुद्दों से ध्यान भटकाती...

Rahul Gandhi Attacked BJP: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी रणनीतियां तैयार कर रही हैं। अलग-अलग स्थानों पर रैलियां व छोटी सभाएं की जा रही हैं। यही नहीं, कार्यक्रमों में भी नेता अपने विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में आगामी चुनाव का जिक्र करते हुए बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) असल मुद्दों पर चुनाव नहीं लड़ सकती है। वह ध्यान भटकाने वाली राजनीति करती है। कांग्रेस नेता ने भारत जोड़ो यात्रा, आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) समेत कई चीजों का जिक्र किया।
'वन नेशन वन इलेक्शन का मुद्दा भी ध्यान भटकाने वाला'
एक राष्ट्र एक चुनाव (One Nation One Election) पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह भाजपा की ध्यान भटकाने वाली रणनीतियों में से एक है। भारत में गरीबी, बड़े पैमाने पर बेरोजगारी, निचली जाति के प्रति भारी असमानता देखने को मिलती है। ये सभी प्रमुख मुद्दे हैं। अब भाजपा उन पर चुनाव नहीं लड़ सकती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के मुद्दे हैं कि आइए एक साथ मिलें और एक साथ चुनाव कराएं और भारत का नाम बदलें, यह सब ध्यान भटकाने वाला है।
बिजनेसमैन को लेकर राहुल गांधी ने दिया बयान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा कि भारत के किसी भी बिजनेसमैन से पूछो कि अगर वे किसी विपक्षी पार्टी का समर्थन करते हैं, तो उनके साथ क्या होता है। अगर उन्हें किसी विपक्षी पार्टी (Opposition Party) के लिए चेक लिखना हो, तो उनसे पूछें कि उनके साथ क्या होता है। इसी वजह से धन की कमी और मीडिया के हमले का सामना कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हम भारत के विचार की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं। विधासभा चुनावों पर बोलते हुए कहा कि हम शायद तेलंगाना जीत रहे हैं और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के चुनाव भी जीत जाएंगे। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि हम राजस्थान में बहुत करीब हैं और हमें लगता है कि हम वहां पर भी जीत हासिल करेंगे।
#WATCH | At an event in Delhi, Congress leader Rahul Gandhi says, "Right now, we are probably winning Telangana, we are certainly winning Madhya Pradesh, Chhattisgarh, we are very close in Rajasthan and we think we will be able to win..." pic.twitter.com/Y47ltazgb2
— ANI (@ANI) September 24, 2023
कर्नाटक से एक सबक सीखा-राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि हमने कर्नाटक में एक बहुत जरुरी सबक सीखा है। भाजपा असल मुद्दों से ध्यान भटकाकर अपनी राजनीति करती है। कर्नाटक में हमने चुनाव को इस तरह से लड़ा कि भाजपा उस किले को भेदने में नाकामयाब साबित हुई। उन्होंने कहा कि आज आप जो देख रहे हैं रमेश बिधूड़ी और फिर अचानक से निशिकांत दुबे, यह सब बीजेपी जातिगत जनगणना के विचार से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS