कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, जानिये क्या कहा?

कोरोना से ज्यादा पेगासस मुद्दे को महत्वपूर्ण बताकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। उन्होंने पहली डोज गुरुवार को लगवाई है, जिसकी जानकारी आज साझा की गई है। बताया जा रहा है कि वैक्सीन लगवाने की वजह से ही राहुल गांधी कल और आज संसद से अनुपस्थित रहे।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक यह जानकारी साझा नहीं की गई है कि राहुल गांधी ने कौन सी कंपनी की वैक्सीन लगवाई है। बता दें कि राहुल गांधी स्वयं भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। उन्हें करीब तीन महीने पहले कोरोना हुआ था। इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं 20 अप्रैल को ट्वीट के माध्यम से दी थी।
वैक्सीन लगवाने के बाद कही यह बड़ी बात
केरल की वायनाड सीट से सांसद राहुल गांधी ने राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों पर चिंता जताई है। राहुल ने शुक्रवार को ट्वीट में लिखा, 'केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं। मैं राज्य में अपने भाइयों और बहनों से सभी सुरक्षा उपायों और दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील करता हूं। कृपया ध्यान रखें। '
Rising cases of Coronavirus infections in Kerala are worrying.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 30, 2021
I appeal to our brothers and sisters in the state to follow all safety measures & guidelines.
Please take care.
दरअसल केरल में कोविड के मामलों में अचानक से वृद्धि हुई है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक केरल में पिछले तीन दिनों से औसतन रोजाना 20,000 से 22000 नए मामले सामने आ रहे हैं। बीजेपी ने इसके पीछे केरल सरकार की ओर से बकरीद पर दी गई छूट को कारण बताया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS