नए संसद भवन पर बड़ी तकरार, राहुल बोले-राष्ट्रपति करें इसका उद्घाटन

नए संसद भवन पर बड़ी तकरार, राहुल बोले-राष्ट्रपति करें इसका उद्घाटन
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 28 मई को नए संसद भवन (New Parliament) का उद्घाटन करने वाले हैं। इसी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम को नहीं, बल्कि राष्ट्रपति को करना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 28 मई को नए संसद भवन (New Parliament) का उद्घाटन करने वाले हैं। इसको लेकर अभी से ही सियासत शुरू हो गई है। कई विपक्षी दल इसे लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री को नहीं, बल्कि राष्ट्रपति (President) को करना चाहिए। वहीं, आरजेडी के नेता मनोज झा (Manoj Jha) ने भी संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कहा कि इसका उद्घाटन देश की राष्ट्रपति के द्वारा ही किया जाना चाहिए। 18 मई को लोकसभा सचिवालय ने घोषणा की कि स्पीकर ओम बिड़ला ने इस सप्ताह पीएम मोदी से मुलाकात की है और उन्हें नए भवन का उद्घाटन करने का निमंत्रण दिया है।

AIMIM प्रमुख ने भी साधा पीएम पर निशाना

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी नए संसद भवन को लेकर सवाल किया था कि इस अहम काम के लिए लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति को क्यों नहीं चुना गया। AIMIM प्रमुख ने कहा कि पीएम को संसद का उद्घाटन क्यों करना चाहिए। वह केवल कार्यपालिका के प्रमुख हैं, विधायिका के नहीं हैं। साथ ही, बोले कि यह जनता के पैसे से बनाया गया है। पीएम मोदी ऐसा बर्ताव क्यों कर रहे हैं, जैसे उनके दोस्तों ने इसे अपने निजी फंड से बनवाया है।

Also Read:Karnataka CM Oath: राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, कहा- अगले 2 घंटे में सभी वादे होंगे लागू

विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) की जयंती के दिन नए संसद भवन का उद्घाटन किया जाएगा। इसको लेकर भी तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर रे समेत कई विपक्षी नेताओं ने इसे लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने इसे राष्ट्र निर्माताओं का अपमान बताया है।

नया संसद भवन, त्रिकोणीय डिजाइन और 64,500 वर्ग मीटर के निर्मित क्षेत्र के साथ एक आकर्षक चार मंजिला की संरचना है। इसकी आधारशिला 10 दिसंबर, 2020 को पीएम मोदी के द्वारा रखी गई थी, इस भवन में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में तकरीबन 1,280 सदस्यों के बैठने की क्षमता है।

Tags

Next Story