कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना, बोले- चीन से डरते हैं और जनता से घबराते हैं PM

महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गिराने के बाद गोवा (Goa) में कांग्रेस (Congress) के विधायकों पर कार्रवाई के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर ट्विटर से हमला किया है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर चुप रहने पर सवाल उठाए हैं और एक ट्वीट किया है। ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री के कुछ सच...
प्रधानमंत्री के कुछ सचः
1. चीन से डरते हैं
2. जनता से सच छिपाते हैं
3. सिर्फ़ अपनी छवि बचाते हैं
4. सेना का मनोबल गिराते हैं
5. देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं
चीन की बढ़ती घुसपैठ और प्रधानमंत्री की चुप्पी, देश के लिए बहुत हानिकारक है।
प्रधानमंत्री के कुछ सचः
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 11, 2022
1. चीन से डरते हैं
2. जनता से सच छिपाते हैं
3. सिर्फ़ अपनी छवि बचाते हैं
4. सेना का मनोबल गिराते हैं
5. देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं
चीन की बढ़ती घुसपैठ और प्रधानमंत्री की चुप्पी, देश के लिए बहुत हानिकारक है।
जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी का ट्वीट ऐसे वक्त में आया है, जब गोवा कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। गोवा विधानसभा में विपक्षी नेता और पार्टी विधायक माइकल लोबो को कांग्रेस पार्टी ने रविवार को पद से हटाने के बाद आरोप लगाते हुए उनके साथ दिगंबर कामत ने बीजेपी के साथ मिलकर पार्टी को राज्य में कमजोर करने का षड्यंत्र रचा। अब सोमवार को कांग्रेस विधायक माइकल लोबो ने कहा कि उन्हें बर्खास्तगी के बारे में कुछ जानकारी नहीं मिली है। हम सभी विधायक साउथ गोवा में साथ थे और उऩ्होंने पार्टी से अपनी इच्छा के बारे में अनुरोध किया था।
माइकल लोबो ने कहा कि मैं नहीं जानता कि समस्या क्या है। सभी कांग्रेस विधायक साथ थे। हम साउथ गोवा जाना चाहते थे। वे फिर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करना चाहते थे। मैंने पार्टी से अनुरोध किया था कि वह विपक्षी नेता के तौर पर लगातार काम नहीं करना चाहेत हैं। उन्होंने पार्टी के साथ गठबंधन भी किया और बीजेपी के साथ चलने की संभावनाओं को खारिज भी किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS