Price Hike: देश में बढ़ती महंगाई पर राहुल गांधी ने फिर किया कमेंट, मोदी सरकार को जमकर कोसा

Price Hike: देश में बढ़ती महंगाई पर राहुल गांधी ने फिर किया कमेंट, मोदी सरकार को जमकर कोसा
X
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर देश में बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार कर करारा हमला बोला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि अंधी महंगाई 3 कारणों से असहनीय है।

पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2021) को लेकर सभी राजनीतिक दल प्रचार कर रहे हैं। इसी दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी दक्षिण भारत के दौरे पर हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर देश में बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार कर करारा हमला बोला है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि अंधी महंगाई 3 कारणों से असहनीय है। सबसे पहला कारण है अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के गिरते दाम। दूसरा मुख्य कारण है केंद्र सरकार के द्वारा टैक्स के नाम पर डकैती और तीसरा मुख्य कारण है इस डकैती से 2-3 उद्योगपतियों का मुनाफा पहुंचाना। पूरा देश इसके ख़िलाफ़ एकजुट है सरकार को सुनना ही होगा।


राहुल ने अंत में एक हैशटैग SpeakUpAgainstPriceRise के साथ वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें वो इन्हीं बातों का जिक्र कर रहे हैं। राहुल गांधी हाल के हफ्तों में केरल और तमिलनाडु में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।




कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी ने वायनाड में संबोधन के दौरान कहा था कि केरल चुनाव में कांग्रेस गठबंधन के साथ उतरने पर चर्चा हो रही है। एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने ट्वीट कर कुछ मुहावरों से मोदी सरकार पर तंज कसा था और कहा था कि उंगलियों पर नचाना, भीगी बिल्‍ली बनना और खिसियानी बिल्‍ली खंबा नोचे जैसी हालत है सरकार की। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इशारों इशारों में जवाब दिया और लिखा सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को और उंगली पर गिने जा सकना जैसे मुहावरों का इस्तेमाल किया था।

Tags

Next Story