कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रोशन बेग बोलेः केसी वेणुगोपाल मसखरा है, राहुल गांधी पर मुझे तरस आता है...

कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रोशन बेग ने अपने बयानों से पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। बेग ने कहा कि यदि एनडीए सत्ता में वापसी करती है तो मेरी मुस्लिम भाइयों से विनम्र विनती है कि वह परिस्थिति से समझौता करना सीख लें। बेग का यह बयान तब आया है जब लोकसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल में उनकी पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं दिख रहा है।
बेग से जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस को राज्य में पोर्टफोलियो देने से पहले सोचना चाहिए था। तो उन्होंने कहा कि पोर्टफोलियो बेच दिए गए थे। मैं इसके लिए कुमारस्वामी को कैसे दोष दे सकता हूं? उसे कार्य करने की अनुमति नहीं थी। पहले दिन से सिद्धारमैया ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री बनने जा रहा हूं। आप सरकार बनाने के लिए उनके घर गए हैं।
Roshan Baig, Congress when asked if Congress should've thought before giving portfolios in state: Portfolios were sold. How can I blame Kumaraswamy for it? He wasn't allowed to function. From day 1 Siddaramaiah said 'I'm going to be CM'.You've gone to their doorstep to form govt! pic.twitter.com/5oityqdkPS
— ANI (@ANI) May 21, 2019
रोशन बेग से जब पूछा गया कि क्या सिद्धारमैया सरकार के पतन के लिए जिम्मेदार हैं तो उन्होंने कहा कि केसी वेणुगोपाल एक भैंसा है। मुझे अपने नेता राहुल गांधी जी पर तरस आता है। वेणुगोपाल जैसे शौकीन, सिद्धारमैया का घमंडी रवैया और गुंडू राव का फ्लॉप शो ... का यह नतीजा है।
Roshan Baig, Congress when asked if Siddaramaiah is responsible for the collapse of the govt: KC Venugopal is a buffoon. I feel sorry for my leader Rahul Gandhi ji. Buffoons like Venugopal, the arrogant attitude of Siddaramaiah & the flop show of Gundu Rao...The result is this. https://t.co/WOxFkk9enD
— ANI (@ANI) May 21, 2019
उन्होंने कहा कि ईसाइयों को कोई सीट नहीं दी गई और कर्नाटक में मुसलमानों को केवल एक सीट दी गई, उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। मैं इससे परेशान हूं, हमें इस्तेमाल किया गया है।
Roshan Baig, Congress leader: No seats were given to Christians and only one seat was given to Muslims in Karnataka, they were ignored. I'm upset with this, we have been used. pic.twitter.com/RvJnia3gdV
— ANI (@ANI) May 21, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS